Trending

Mobile Phone के पैटर्न लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, यहां जाने Unlock करने का पूरा तरीका

नई दिल्ली: स्मार्टफोन (Smart Phone) इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग अपनी निजी चैट और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल में पैटर्न लॉक (Pattern Lock) या पासवर्ड लगाकर रखते हैं. इस सावधानी की वजह से कोई भी दूसरा व्यक्ति आसानी से उस फोन को नहीं खोल सकता. 

लगाने पड़ते हैं सर्विस सेंटर के चक्कर  

दिक्कत तब हो जाती है, जब पैटर्न लॉक (Pattern Lock) लगाने वाला व्यक्ति ही उसे खोलने वाला पासवर्ड भूल जाए. ऐसे में स्मार्टफोन का लॉक  (Unlock Phone) खुलवाने के लिए न चाहते हुए भी सर्विस सेंटर के चक्कर काटने पड़ जाते हैं. इस भागदौड़ में न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं. 

Read More:-BSNL का सस्ता प्लान! सिर्फ एक बार रिचार्ज करा कर पूरा साल पाएं फ्री कॉलिंग

पासवर्ड भूल जाने पर न घबराएं

अगर आप भी कभी मोबाइल फोन (Mobile Phone) का पासवर्ड खोलना भूल जाएं तो घबराएं नहीं. आज हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने फोन को अनलॉक  (Unlock Phone) कर आसानी से बात या चैटिंग कर सकेंगे. 

अगर आप भी पासवर्ड भूल गए हैं तो उस एंड्रायड स्मार्टफोन (Smart Phone) को स्विच ऑफ करें, जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं. अब कम से कम एक मिनट तक रुकें. अब वॉल्यूम के नीचे वाले बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं. इसके बाद फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा, इसमें से फैक्ट्री रिसेट बटन पर क्लिक करें.

डेटा क्लीन कर दोबारा चालू करें

डेटा क्लीन करने के लिए wipe Cache पर टैप करें. दोबारा 1 मिनट तक इंतजार करें और उसके बाद अपना एंड्रायड डिवाइस स्टार्ट करें. अब आपका फोन अनलॉक हो जाएगा, हालांकि तमाम लॉग-इन आईडी और एक्सटर्नल मोबाइल ऐप डिलीट हो जाएंगे लेकिन उन ऐप को आप दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Read More:-Facebook से कोई कर रहा आपको ट्रैक, कर लें ये Settings, रहेंगे सुरक्षित

फोन में इंटरनेट होना चाहिए

यह ट्रिक तभी काम करेगी जब आपके पास लॉक मोबाइल फोन (Smart Phone) डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होगा. अगर आपका डेटा कनेक्शन ऑन है, तो आप आसानी से अपने डिवाइस को अनलॉक  (Unlock Phone) कर सकते हैं. अपने स्मार्टफोन को लें और उसमें 5 बार गलत पैटर्न लॉक ड्रा करें. अब आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी, जिसमें लिखा होगा की 30 सेकंड बाद ट्राई करें. 

जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें

अब उसमें फॉरगेट पासवर्ड का एक विकल्प मौजूद होगा. इसमें अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें, जो आपने लॉक्ड डिवाइस में डाला था. इसके बाद आपका फोन (Smart Phone) अनलॉक (Unlock Phone) हो जाएगा. अब आप नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top