ITR

Taxpayers के लिए राहत! CBDT ने बढ़ाई ITR फाइलिंग की डेडलाइन, देखें नई डेट्स

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण बने मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत दी है. सीबीडीटी ने कहा कि जो टैक्‍सपेयर्स वित्‍त वर्ष 2020-21 (FY21) यानी आकलन वर्ष 2021-22 (AY22) के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न अब तक दाखिल (ITR Filing) नहीं कर पाएं हैं, उन्‍हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, सीबीडीटी ने वित्‍त वर्ष 2021 के लिए आईटीआर फाइल करने की अवधि 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा (Deadline Extended) दी है. बता दें कि अब तक इसके लिए डेडलाइन 31 जुलाई 2021 तक थी.

>> सीबीडीटी ने टैक्‍स ऑडिट ऐसेसी (Tax Audit Assessee) के लिए आईटीआर फाइल करने की अवधि 31 अक्‍टूबर 2021 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 कर दी है.

>> बोर्ड ने टैक्‍स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 31 अक्‍टूबर 2021 कर दी है.

Read More:-Taxpayers ध्यान दें! ITR, TDS पेमेंट, बिलेटेड रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है करीब, जल्दी करें

>> केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने देरी से या संशोधित इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की अवधि 31 दिसंबर 2021 के बजाय अब 31 जनवरी 2022 कर दी है.

>> इसके साथ ही प्राइसिंग स्‍टडी रिपोर्ट को ट्रांसफर करने की डेडलाइन अब 30 नवंबर 2021 कर दी गई है.

>> एसएफटी की अवधि 31 मई 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी गई है.

>> रिपोर्टेबल अकाउंट स्‍टेटमेंट पेश करने की आखिरी तारीख 31 मई के बजाय 30 जून 2021 कर दी गई है.

>> वित्‍त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही यानी मार्च 2021 तिमाही के लिए टीडीएस स्‍टेटमेंट जमा करने की डेडलाइन 31 मई 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी गई है.

>> सीबीडीटी ने कर्मचारियों के लिए फॉर्म-16 जारी करने की अवधि भी बढ़ाई है. अब इसे 15 जून 2021 के बजाय 15 जुलाई 2021 कर दिया गया है.

Read More:-New Income Tax Portal Launch News: Current ITR e-filing portal for taxpayers to be shut; new website on the cards

सीबीडीटी ने इनकी भी बढ़ाई डेडलाइन

>> आयकर कानून की धारा-92ई के तहत वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान किए अंतरराष्‍ट्रीय लेनदेन या विशेष घरेलू लेनदेन की अकाउंटेट की ओर से पेश की जाने वाली रिपोर्ट की अवधि 30 अक्‍टूबर से बढ़ाकर 20 नवंबर 2021 की गई है.

>> आयकर अधिनियम की धारा-139 की उपधारा-1 के तहत आकलन वर्ष 2021-22 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अवधि जिसमें 31 अक्‍टूबर 2021 थी, उसे अब 30 नवंबर 2021 कर दिया गया है.

>> आयकर अधिनियम की धारा-139 की उपधारा-1 के तहत आकलन वर्ष 2021-22 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अवधि जिसमें 30 नवंबर थी, उसे अब 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top