Jharkhand

स्मार्टफोन से खुल और बंद हो जाएगी आपकी कार, जानना चाहते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर्स

 जमशेदपुर, जासं। कार चलाने वाले अक्सर अपनी चाबी कार के अंदर ही भूल जाते हैं या कार की चाबी कहीं भी रखकर भूल जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द ही गूगल की नई इनोवेशन चाबी, डिजिटल कार की लांच होने वाली है जो कार को लॉक या अनलॉक करेगी।

आपको बता दें कि आईओ डेवलपर कांफ्रेंस में तकनीक के क्षेत्र में कई दिग्गजों ने डिजिटल कार की की घोषणा की है जो भविष्य में अपने स्मार्टफोन से ही कार को खोल या बंद करने सहित उसे स्टार्ट भी कर सकते हैं। इस फीचर को भविष्य में एनरॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रोल आउट किए जाने की संभावना है। शुरुआत में यह पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के हाई एंड स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि बीएमडब्लयू अपने कारों में यह सुविधा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है हालांकि गूगल या किसी कार कंपनी ने इस फीचर के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है।

कारों की चोरी कम होगी

गूगल ने भी इस नए फीचर के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। हालांकि गूगल ने यह जरूर बताया है कि यह सुविधा निकट भविष्य में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) और अल्ट्रा वाइड बैंड (यूडब्ल्यूबी) जैसे तकनीकों की सुविधा देगी। जो कार चालक अपने स्मार्टफोन से इस तरह के एप का उपयोग करेंगे उन्हें भविष्य में अपने कार को खोलने, बंद करने और स्टार्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए हर कार ड्राइवर को अपने स्मार्टफोन पर यूनिक पासवर्ड देना होगा। माना जा रहा है कि इस नए फीचर में जब पासवर्ड होगा तो कारों की चोरियां भी कम होगी। हालांकि माना जा रहा है कि यह तकनीक कोई नई नहीं है। वर्ष 2020 में एप्पल ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) में कार की (चाबी) की घोषणा की थी। जो गूगल की कार की के समान ही फीचर वाली थी। यह आई फोन या एप्पल वॉच के साथ काम करता है। इसके अलावाटेस्ला, हुंडई, वोल्वो और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने रिमोट कारों के लिए स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच एप की पेशकश की थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top