Indian Idol 12: इंडियन आइडल के पहले सीजन के विनर रहे अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) के पास काम की कमी है. ऐसे में उन्होंने आगे आकर शो के मेकर्स की पोल खोल दी है.
नई दिल्ली: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) बीते कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है. पहले सवाई भाट (Sawai Bhatt) को लेकर बोले गए झूठ को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद ही किशोर कुमार के गानों को लेकर उठे विवाद ने लोगों को हैरान किया. वहीं कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के फेक लव एंगल से भी फैंस खफा हैं. अब ऐसे में इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) का बयान लोगों को हैरान कर रहा है.
‘टैलेंट से ज्यादा गरीबी की पूछ’
अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) ने ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अभिजीत ने शो के मेकर्स की पोल खोलकर रख दी है. अभिजीत सावंत ने साफ तौर पर कहा, ‘आजकल मेकर्स कंटेस्टेंट्स के टैलेंट में दिलच्सपी न लेकर उनकी गरीबी में दिलच्सपी दिखाते हैं. उन्हें ये जानने में रुचि है कि कंटेस्टेंट जूते पॉलिश कर पाता है या नहीं? या वो कितना गरीब है और उसकी जिंदगी कितनी ट्रेजडी से भरी हुई है.’
अभिजीत ने कहा- परोसी जा रहीं गलत चीजें
आजतक से हुई बातचीत में अभिजीत (Abhijeet Sawant) ने कहा, ‘रीजनल रिएलिटी शोज में सिंगर की आवाज और टैलेंट पर ध्यान दिया जाता है मगर इस नेशनल शो में ऐसा नहीं होता. यहां कंटेस्टेंट्स की दर्द भरी कहानियों को भुनाया जाता है. लव इंट्रेस्ट वाली बातें परोसी जाती हैं. ये सारी बाते कंटेस्टेंट्स पर छोड़ देनी चाहिए, वे अगर सहज महसूस करते हैं को इस बारे में बातें साझा कर सकते हैं.’
अभिजीत ने बताया पुराना किस्सा
अभिजीत (Abhijeet Sawant) ने आगे कहा, ‘मैं एक बार सीजन के दौरान लिरिक्स भूल गया था. मैंने गाना बीच में ही छोड़ दिया था. ऐसे में वहां मौजूद जज ने मुझे फिर से गाने का मौका दिया था. अगर यही आज होता तो बिल्कुल टीवी ड्रामे के स्टाइल में बिजली चमकती और कई तरह के इफेक्ट होते.’
शो में बचे हैं 9 कंटेस्टेंट
बता दें, फिलहाल ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) में कुल 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इनमें पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, आशीष कुलकर्णी, अरुणिता कांजीलाल, सवाई भाट, शनमुख प्रिया, सायली कांबले, अंजलि गायकवाड़ और निहाल तारो शामिल हैं. सभी की एक से बढ़ कर एक फैन फॉलोइंग है.