नई दिल्ली. गेट की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एनटीपीसी की तरफ से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के 280 पदों भर्तियां की जा रही हैं. जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2021 तक भरे जाएंगे. भर्ती के जरिए इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रमेंटेशन डिपार्टमेंट में भर्तियां की जाएंगी. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
– अभ्यर्थी सबसे पहले ntpc.co.in पर जाएं.
– ntpc.co.in पर जाकर ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें.
– एनटीपीसी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पद का फॉर्म भरें और फीस जमाकर सबमिट करें.
– फॉर्म भरने के बाद एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें.
ऐसे होगा चयन
– अभ्यर्थियों का चयन जीडी और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.