भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले ने आज अपने सारे पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 12390 नए मामले सामने आने के साथ ही 22 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से 6938 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 5452 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं। कोरोना की दुसरी लहर में पहली बार राज्य के सभी जिलों में 100 के ऊपर संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
राज्य सुचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खुर्दा जिले से सर्वाधिक 2201 नए मामले सामने आए हैं जबकि सुन्दरगड़ जिले में 882, कटक जिले से 729, सम्बलपुर जिले में 677 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उसी तरह से अनुगुल जिले से 532, बरगड़ जिले से 507, बालेश्वर जिले से 340, भद्रक जिले से 412, बलांगीर जिले से 461 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मयूरभंज जिले से 480, पुरी जिले से 469, बलांगीर जिले से 461, जाजपुर जिले से 436, झारसुगुड़ा जिले से 413 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा गंजाम जिले में 387, नवरंगपुर जिले में 362 तथा स्टेटपुल में 352 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
नयागड़ जिले में 301, जगतसिंहपुर जिले में 259, कोरापुट जिले में 246, बौद्ध जिले में 228, कालाहांडी जिले में 210, केन्दुझर जिले में 208, नुआपड़ा जिले में 204, रायगड़ा जिले में 187, सोनपुर जिले में 178, ढेंकानाल जिले में 174, केन्द्रापड़ा जिले में 137, गजपति जिले में 115, देवगड़ जिले में 108, मालकानगिरी जिले में 103, कंधमाल जिले में 102 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल 5 लाख 88 हजार 687 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 4 लाख 82 हजार 345 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 2273 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़र 1 लाख 4 हजरा 16 हो गई है।
मुख्यमंत्री ने बुलायी सर्वदलीय बैठक
ओडिशा में दिन प्रतदिन दिन गम्भीर होती जा रही महामारी कोरोना से मुकाबला करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह सर्वदलीय बैठक आगामी 17 मई को विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में अनुष्ठित होगी। बैठक में सभी विधायक भाग लेंगे। विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सभी विधायक भाग लेंगे। कोविड मुकाबला को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सभी विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।
खबर के मुताबिक बैठक के लिए विधानसभा के नए सम्मेलन कक्ष एवं जिला स्तर पर व्यवस्था किए जाने की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र ने दी है। भुवनेश्वर के कुछ जगहों पर भी यह व्यवस्था की गई है। सभी विधायक बैठक में अपने अपने इलाके की कोविड स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस निर्णय के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना से मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है। सर्वदलीय बैठक के लिए कांग्रेस पहले ही मांग कर चुकी है। दुसरी एवं तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की है, उस पर चर्चा की जाएगी।