अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की ओर से चलाई जा रही एक कामयाब पेंशन स्कीम है. इस स्कीम का संचालन इंश्योरेंस रेगुलेटर PFRDA करता है. ये स्कीम खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है.
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की ओर से चलाई जा रही एक कामयाब पेंशन स्कीम है. इस स्कीम का संचालन इंश्योरेंस रेगुलेटर PFRDA करता है. ये स्कीम खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है. इस स्कीम पर पेंशन से जुड़े सभी फायदों के लिए भारत सरकार गारंटी देती है.
अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं और महीने का 5000 रुपये पेंशन पाना चाहते हैं तो इस स्कीम को ले सकते हैं. 18 साल से ज्यादा और 40 साल की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इस स्कीम को ले सकता है. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश जारी रखना होगा. सबसे जरूरी बात ये कि APY स्कीम के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए जो आधार से लिंक हो. SBI और निजी क्षेत्र के बैंक भी अटल पेंशन योजना (APY) के खाते खोल रहे हैं.
हर महीने 5000 रुपये मिलेगी पेंशन
जैसा कि हमने बताया कि ये स्कीम असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए है, जिनकी कमाई ज्यादा नहीं होती, 60 साल के बाद उनका खर्च कैसे चलेगा यही सोचकर इस स्कीम को लाया गया है. इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं. अटल पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है. अगर आप 18 साल के हो चुके हैं तो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
उम्र के हिसाब से इसमें निवेश की राशि अलग अलग होती है. जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे उतना ही कम आपको योगदान करना पड़ेगा. इसको ऐसे समझिए कि अगर आपने 18 साल में निवेश शुरू किया तो 5000 रुपये की मंथली पेंशन के लिए हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे यानी दिन का हुआ 7 रुपये. 30 साल में शुरू करते हैं तो 577 रुपये हर महीने देना होगा और अगर 39 साल के हैं तो 1318 रुपये हर महीने देने होंगे.
उम्र के हिसाब से तय होगा योगदान
18 साल में निवेश शुरू करने पर
हर महीने योगदान 210 रुपये
सालाना योगदान 2520 रुपये
42 साल में योगदान 105840 रुपये
पेंशन 5000 रुपये महीना
नॉमिनी को मिलेंगे 8.5 लाख
25 साल में निवेश शुरू करने पर
हर महीने योगदान 376 रुपये
सालाना योगदान 4512 रुपये
35 साल में योगदान 157920रुपये
पेंशन 5000 रुपये महीना
नॉमिनी को मिलेंगे 8.5 लाख
30 साल में निवेश शुरू करने पर
हर महीने योगदान 577 रुपये
सालाना योगदान 6924 रुपये
30 साल में योगदान 207720 रुपये
60 साल बाद पेंशन 5000 रुपये महीना
नॉमिनी को मिलेंगे 8.5 लाख
39 साल में शुरू करने पर
हर महीने योगदान 1318 रुपये
सालाना योगदान 15816 रुपये
21 साल में योगदान 332136 रुपये
60 साल बाद पेंशन 5000 रुपये महीना
अटल पेंशन योजना (APY) में अगर किसी की अचानक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रहेगा. व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने पर उसके बच्चों को पेंशन मिलती रहती है. लॉकडाउन में लोगों का APY की ओर रूझान तेजी से बढ़ा है. PFRDA के अनुसार National Pension Scheme और Atal Pension Yojana जैसी योजनाओं के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त के दौरान 23 फीसदी बढ़कर 4.24 करोड़ तक पहुंच गई है. अटल पेंशन योजना के खाताधारकों की संख्या में लगभग 33 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई और इसमें 77 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़े गए.