Horoscope Today 12 May 2021: मेष राशि वालों को आज कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे उनके सम्मान में वृद्धि हो, वृष राशि वाले अपने स्वभाव को लेकर गंभीर रहें. अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, सभी राशियों का जानते हैं, आज का राशिफल.
Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today 12 May 2021: पंचांग के अनुसार 12 मई 2021 बुधवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन शोभन योग का निर्माण हो रहा है जो एक शुभ योग माना जाता है. आज चंद्रमा मेष राशि में विराजमान है. आज का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है.
राशिफल- Horoscope Today
मेष- आज के दिन सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह समय दूसरों के साथ भागीदारी बढ़ाने वाला है. अपनी गलतियों को समझें और समीक्षा कर उनको ठीक करें, नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है. व्यापारियों को निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना चाहिए. कोई भी डील करने से पहले भविष्य में उसकी आवश्यकता और उपलब्धता सुनिश्चित कर लें. युवा वर्ग अधूरे ज्ञान को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. विद्यार्थी अपने समय का पूरा सदुपयोग करें. स्वास्थ्य को लेकर हृदय या रक्तचाप के मरीजों को सावधानी रखनी होगी. अधिक क्रोध करने से भी बचें. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.
वृष- आज के दिन आपका विनम्र स्वभाव करीबी रिश्तों को मजबूत करेगा. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों का ट्रांसफर हो सकता है, मनचाहा स्थानांतरण नहीं हो रहा है तो धैर्य रखें, वर्तमान पोजीशन में सुधार की प्रबल संभावना है. सैन्य विभाग में कार्यरत लोगों के लिए स्थितियां अच्छी होंगी. युवा अगर इस क्षेत्र में नौकरी खोज रहे हैं तो संभावनाएं बन रही हैं, अपने प्रयास में कोई कमी न लाएं. फुटकर व्यापारी अधिक लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव करें. ग्राहकों ये भ्रामक दावे करना नुकसानदेह हो सकता है. हेल्थ में अकारण ही गिरावट की आशंका है. ससुराल पक्ष से शुभ सूचना की संभावना है.
मिथुन- आज के दिन आ प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है. ऐसे कार्यों पर फोकस कर लाभ कमाने का यही सही समय है. सामाजिक जीवन हो या पारिवारिक, जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए तात्पर्य रहें. ऑफिस में बॉस की फटकार सुननी पड़ सकती है. कारोबार में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री अच्छी होगी. ऐसे में थोक माल मंगवाते समय मार्जिन से अधिक बिक्री के अनुपात पर फोकस करना सार्थक होगा. युवाओं को पेंडिंग कार्य निपटाने का समय है. दांतों की समस्या होने पर परेशान हो सकते हैं. रिश्तों में भरोसे को कम न होने दें.
कर्क- आज के दिन परिस्थितियां कैसी भी हों, खुद को सम भाव बनाए रखने का प्रयास करें. शोधकार्यों से लाभ मिलने की संभावना है. रुके हुए कार्य आज से शुरू हो सकते है. कारोबारियों के लिए व्यवसाय के विस्तार का सही समय है, खास तौर पर मेडिकल और डेली नीड्स के आइटम की खरीद-बिक्री करने वालों के लिए लाभ का समय है. युवा वर्ग किसी दूसरे के विवाद में खुद को लपेटने से बचें, अन्यथा अपमानजनक स्थिति में फंस सकते हैं. स्वास्थ्य की स्थितियां लगभग सामान्य रहेंगी. घरेलू मामलों में समझदारी से काम लेना चाहिए. परिवार में छोटे सदस्यों को हर संभव सहयोग दें.
सिंह- आज के दिन बहुप्रतीक्षित कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न महसूस होगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहने वाली है. स्टाफ बीमार पड़ने या दूसरे कारणों से नहीं आने पर दूसरों के काम भी करने पड़ सकते हैं. मानसिक तौर पर तैयार हो जाएं. टेलीक्युनिकेशन से जुड़ा काम करने वाले लोग टारगेट पूरा कर सकेंगे, इससे आर्थिक लाभ होगा. कारोबारियों के लिए पार्टनरशिप में काम करने का ऑफर आ सकता है. युवा वर्ग तत्कालिक असफलता को देखकर निराश न हो. नए सिरे से परिश्रम और प्रयास शुरू करें. पित्त प्रधान रोगियों को सचेत रहना है. पारिवारिक सदस्यों के साथ ताल-मेल बिगड़ सकता है, ऐसे में मौन रहना लाभकारी रहेगा.
कन्या- आज के दिन मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा. लंबे समय से अटके कार्य न बने तो तनाव न बढ़ाए, बल्कि पुनः ठोस प्लानिंग के साथ परिश्रम पर लगना होगा. नौकरीपेशा लोगों को बहुत सतर्क रहना चाहिए. टारगेट बेस्ड काम करने वाले लोगों को अपने कस्टमर्स या क्लाइंट के साथ फोन कॉल पर संपर्क बनाए रखना होगा. बड़े व्यापारियों को सरकारी दस्तावेज के मामलों में सतर्कता रखनी होगी. सेहत के लेकर सावधान रहें कोई नुकीली वस्तु चुभ सकती है. परिवार में सभी का सहयोग कर उनकी जरूरतों को लेकर भी अलर्ट रहें. घरेलू विवाद होने पर कानूनी कार्यवाही परेशान कर सकती है. कीमती वस्तु संभाल कर रखें.
तुला- आज के दिन कर्म के साथ-साथ धार्मिक आध्यात्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. कार्यस्थल पर क्षमता से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. बॉस आपके काम की निगरानी कर रहे हैं, इसलिए उनके सौंपे कार्यों में कोई लापरवाही न बरतें. सोना-चांदी के व्यापारी कुछ परेशान नजर आएंगे. फुटकर कारोबारी व्यापार के नए अवसर तलाशते रहें. कोई न कोई राह अवश्य मिलेगी. युवाओं के लिए दिन शुभ है. सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना होगा. अपने उठने और बैठने के तरीकों में थोड़ा बदलाव लाएं. परिजनों को भी उनका खास ख्याल रखना चाहिए. परिवार में अपनों का सहयोग मिलने से आप खुद को मजबूत पाएंगे.
वृश्चिक- आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं, इसलिए जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत का दिन है. मार्केटिंग सेल्स का काम करने वाले लोगों को जीतोड़ मेहनत के साथ-साथ धैर्य रखने की जरूरत है, समय विपरीत है इसलिए मानसिक संतुलन को जरा सा भी हिलने न दें. बिजनेस में मनमुताबिक लाभ के लिए अपना प्रचार-प्रसार बढ़ाना होगा. युवाओं के लिए दिन चुनौतीपूर्ण है. अपने मुख्य कार्यों पर फोकस बनाए रखें. सर्दी-जुकाम की समस्या उभर सकती है. जरूरी एहतियात और नियमों का पालन जरूर करें. परिवार के सदस्य अगर आप से रूठ गए हैं तो उन्हें मना लें.
धनु- आज के दिन कार्यों में रुचि लेते हुए आनंद के साथ दिन बिताएं. ऑफिशियल कामकाज में टीम को एकजुट करके चलना होगा. कारोबारियों को नई-नई तरकीब सोचने की जरूरत है. व्यापार बढ़ाने के लिए आधुनिक तरीके और टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर सिर में दर्द हो सकता है, अगर यह निरंतर बना हुआ है तो डॉक्टर से संपर्क कर इसका उपचार अवश्य कराएं. घर के विवादों को बेवजह तूल न दें बल्कि समझदारी के साथ उनका निपटारा करें. आपके आसपास कोई गरीब व्यक्ति रह रहा है तो उसको भोजन या आर्थिक तौर पर मदद करना लाभप्रद होगा.
मकर- आज आपको बहुत प्रतीक्षित सफलताएं मिलने में शंका रहेगी. मन को मजबूत रखें और विपरीत परिस्थितियों के लिए भी मानसिक तौर पर तैयार रहें. मन में उठ रहे निराशा के भाव आपको व्यथित कर सकते हैं. ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है. बॉस कार्यशैली में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. कारोबारियों का ग्राहकों से किसी बातों पर विवाद हो सकता है. ध्यान रखें अगर आपकी गलती है तो उसे स्वीकार कर लेना ही ठीक रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट की वजह से वर्तमान समय में मानसिक बेचैनी रहेगी, ऐसे में खुद को संयमित रखें. परिवार और कुल में शुभ समाचार प्राप्त होगा.
कुंभ- आज के दिन आपको पूजा पाठ पर अधिक ध्यान देना चाहिए, मन को अध्यात्म से जोड़ने के लिए भजन या आध्यात्मिक पुस्तकें उपयोगी होंगी. घर या ऑफिस का माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखें, खुद को अत्यधिक गंभीर बनाने या दिखाने की आवश्यकता नहीं है. जो कारोबारियों मई डील करने जा रहे हैं तो शर्तों को लेकर पहले से ही स्पष्ट हो जाएं. युवा करियर के क्षेत्र में थोड़ा और गंभीरता दिखाएं. नसों में खिंचाव और दर्द उभर सकता है. मित्र का जन्मदिन हो तो उसे उपहार अवश्य दें. ध्यान रखें बहुत लंबे समय से जिन मित्रों से बात ना हुई हो, उनसे हाल चाल लेना सार्थक रहेगा.
मीन- आज मनोदशा में सकारात्मक बदलाव लाना है. अधीनस्थों के कामकाज में पैनी निगाह रखें. ध्यान रखें उनकी लापरवाही आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है. बिजनेस पार्टनरशिप में कर रहे लोगों को अपने साझेदार पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है. अपनी शर्तों और आर्थिक लाभ को लेकर बहुत पारदर्शी व्यवस्था बनाएं. युवाओं को आलस्य नहीं करना है. यह आपके महत्वपूर्ण कार्यों में सबसे बड़ी बाधा बन सकता है. सिर दर्द की समस्या रहेगी अलर्ट रहें, अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है. पड़ोसियों के साथ अपने संबंध बनाकर रखें. महामारी के दौर में अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने के सभी उपाय लागू करें.