Bihar

Eid Mubarak: ईद के दिन कैमूर जिले में 113 जगहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुुलिस अधिकारी

भभुआ (कैमूर), जागरण संवाददाता। जिले में 13 या 14 मई को ईद (Eid Mubarak) मनाए जाने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयािरयों को पूर्ण कर लिया है। ईद पर्व पर कोरोना के गाइडलाइन (Covid Guidelines)  का अनुपालन व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 113 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों (Magistrate and Police officers) को प्रतिनियुक्त किया है। इनके साथ पुलिस जवान भी रहेंगे। साथ ही दोनों अनुमंडल क्षेत्र में कुछ पदाधिकारियों को सुरक्षित भी रखा गया है। ये क्षेत्र में विधि व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे।

सुबह से शाम तक विधि-व्‍यवस्‍था पर रखेंगे नजर 

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ईद को सुबह छह बजे से त्योहार की समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रह कर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारित करना है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में तथा एडीएम डॉ. संजय कुमार व एएसपी अभियान नितीन कुमार को संपूर्ण जिले में विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।  ईद में लोग मस्जिद, ईदगाह व भभुआ नगर में जगजीवन स्टेडियम में नमाज अदा करते रहे हैं। लेकिन कोरोना के चलते इस बार घर में रह कर ही ईद मनाने की अपील पूर्व से ही प्रशासन कर रहा है। ईद पर्व में सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन हर हाल में हो इसको लेकर प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है।

लोगों से घर में ही नमाज अदा करने की अपील 

मिली जानकारी के अनुसार भभुआ प्रखंड में भभुआ थाना में बीडीओ शशिकांत शर्मा को दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष रामानंद मंडल को प्रतिनियुक्त कर सुरक्षित रखा गया है। हवाई अड्डा के पास, ईदगाह मस्जिद के पास स्टेडियम गेट, पटेल चौक, जय प्रकाश चौक, देवी स्थान भभुआ, एकता चौक, छावनी मुहल्ला, सीवों चौक, महावीर स्थान, सोनहन बस स्टैंड, वार्ड नंबर 15 मस्जिद, दक्षिण मुहल्ला भभुआ, नवाबी मुहल्ला, मदरसा चौक, अखलासपुर बस स्टैंड, रूइयां, सिकठी, खनांव, बुरा, अखलासपुर, बेतरी, कुंज, देवर्जी कला, मोकरी, दतियांव, सोनहन थाना, मिरियां, सोनहन, ओदार सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 113 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top