Gujarat

COVID-19: गुजरात के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू 18 मई तक बढ़ाया गया

अहमदाबाद. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से गुजरात के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाकर 18 मई तक कर दिया गया है. यह कर्फ्यू रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

इस बीच, अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों में इस हफ्ते गिरावट आई है. सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट जे.वी. मोदी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘सोमवार को अस्पताल के मेडिसिटी कैम्पस में 245 मरीज भर्ती किए गए थे, जबकि 2 मई को 400 मरीज भर्ती हुए थे.’

जे.वी. मोदी ने कहा, ’13 अप्रैल से 6 मई के बीच अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस की लाइनें लगी रहती थीं. 50 से 60 मरीज एम्बुलेंस में इंतजार कर रहे होते थे, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है. हमारे 20 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड खाली हैं. पिछले तीन से चार दिनों में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद में 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई है.’

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top