Automobile

कोरोना संकट के बीच सबसे बड़ा ऑफर, सस्ते में खरीदें स्वि​फ्ट वैगनआर सहित ये 8 मारुति कारें

नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर का तांडव जारी है। बीते साल लॉकडाउन झेल चुकी जनता इस साल फिर पिछले साल का दृष्य दोहरा रही है। बीते साल आम जनजीवन के साथ ही कारोबार को भी भारी नुकसान हुआ। इसे देखते हुए कार कंपनियां पहले से चौकन्ना हैं और संकट काल में भी लुभावने आफर देकर ग्राहकों को लुभाकर अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। 

इस बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी मई के महीने में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आप इस महीने कार खरीदकर कुल 54,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल हैं। आज हम आपको मारुति की उन सभी 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

जानिए किन कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट 

  1. सबसे पहले Maruti Suzuki Swift की बात करें तो कंपनी इस कार पर कुल 54,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 20000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  2. मारुति की S-Presso पर कुल 33,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 14000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 15000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  3. मारुति Eeco पर 29,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इसमें 10000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 15000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  4. मारुति की सुपरहिट कार Alto की बात करें तो इस पर 36,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 17000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 15000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  5. Wagon R के सीएनजी मॉडल की बात करें तो इस पर  कुल 32000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 13000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 15000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  6. मारुति की Brezza पर कुल 34000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 20000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  7. Wagon R पेट्रोल की बात करें तो इस पर कुल 29000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 8000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 15000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 
  8. मारुति Dzire पर कुल 32000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 8000 रुपये के कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, 20000 का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top