Tata Nexon कार लोगों को लुभा रही है. यह पेट्रोल से चलती है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 8.50 लाख रुपये है. Nexon की सेफ्टी रेटिंग भी बढ़िया हैं. Global NCAP ने इसे 5 स्टार दिए हैं. इस कार का XM वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है.
नई दिल्ली. कार खरीदते समय लोग कीमत और लुक पर भी चर्चा करते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो कार सेफ्टी पर अधिक फोकस रखते हैं. अब आज कल लोग सनरूफ कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोगों के इन कारों के प्रति क्रेज बढ़ा है. हर कोई सफर के दौरान नीले आसमान और प्रकृति का दीदार करना चाहता है. अगर आप भी कोई सनरूफ कार देख रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कम बजट में आपको बेहतर सनरूफ कार मिल सकती है. इन कारों में आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.
Mahindra XUV – महिंद्रा की XUV कार देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में शामिल है. इस कार का नया वेरिएंट सनरूफ फीचर के साथ बाजार मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये हैं. फीचर्स की बात करें तो यह ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन के साथ आपको मिलती है. दमदार इंजन वाली इस कार में कई एडवांस फीचर है.
Tata Nexon – Tata Nexon कार लोगों को लुभा रही है. यह पेट्रोल से चलती है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 8.50 लाख रुपये है. Nexon की सेफ्टी रेटिंग भी बढ़िया हैं. Global NCAP ने इसे 5 स्टार दिए हैं. इस कार का XM वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है.
Hyundai – हुंडई ने भी देश में कई सनरूफ कारें लॉन्च की हैं. इनमें SX और SX(O) वैरिएंट शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये है. यह कार अन्य के मुकाबले काफी एडवांस है.