नई दिल्ली: अगर आप भी कम पैसे खर्च कर ज्यादा इंटरनेट डाटा का लाभ लेने चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Recharge Plan) के बारे में बताएंगे जिससे ना सिर्फ आपको 300 रुपये का फायदा होगा, बल्कि 84GB ज्यादा हाई स्पीड 4G इंटरनेट डाटा का लाभ भी मिल सकेगा.
Vi का 699 वाला रिचार्ज प्लान
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने कस्टमर्स के लिए 699 रुपये वाला बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर सभी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 sms, हर दिन 4GB हाई स्पीड 4G डाटा मिलेगा. यानी 84 दिनों के लिए कुल 336GB डाटा यूजर्स को दिया जाएगा.
Read More:-Airtel-Jio के 19 रुपये से प्लान शुरू, जानें किसका डाटा प्लान है बेहतर
रात 12 से 6 तक फ्री इंटरनेट का ऑफर
इसके अलावा, इस प्लान में Binge All Night ऑफर (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा) का बेनेफिट भी कस्टमर्स को मिलेगा. कंपनी के अनुसार, इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी यूजर्स को दी जाती है. साथ ही, Vi Movies & TV का क्लासिक एक्सेस भी सभी ग्राहकों को फ्री में दिया जाता है.
Jio का 999 वाला रिचार्ज प्लान
वहीं अगर हम देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के प्रीपेड प्लान की बात करें तो कंपनी 999 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर कस्टमर्स को हर दिन 3GB हाई स्पीड 4G डाटा का लाभ मिलता है. यानी कुल 252GB डाटा. इसके अलावा यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Read More:-Vodafone-Idea ने पेश किया नया पोस्ट पेड प्लान, 299 रु में मिलेंगे लोकेशन ट्रैकिंग समेत कई बेनिफिट्स
दोनों प्रीपेड प्लान में कौन सा बेस्ट?
अगर इन दोनों प्लान की तुलना करें तो वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो के दोनों के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. दोनों ही प्लान में फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. लेकिन Vi के प्लान में Jio के मुकाबले 84GB ज्यादा डेटा मिलता है. साथ ही, Vi अपने कस्टमर्स को बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी दे रहा है. आसान शब्दों में कहें तो Vi के प्लान को एक्टिवेट कराने पर यूजर्स को 300 रुपये का फायदा होगा. साथ ही 84GB ज्यादा 4G इंटरनेट का लाभ भी मिल सकेगा.