Jandhan Account: कोरोना की वजह से देशभर में कोहराम है. रोजाना 4 लाख से ज्यादा के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में आपको बाहर न निकलना पड़े इसके लिए सरकार और बैंक ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. अब आप घर बैठे अपने जनधन खाते (JanDhan Account) का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक और ATM जाने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली. कोरोना की वजह से देशभर में कोहराम है. रोजाना 4 लाख से ज्यादा के मामले सामने आ रहे है. लेकिन इस दौरान जनधन खातों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में जितना संभव हो आप ज्यादा से ज्यादा अपना समय घर गुजारे. कोरोना संकट में ग्राहक अपने घरों से बाहर न निकलें इसके लिए सरकार और बैंक ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. बता दें अब आप घर बैठे अपने जनधन खाते (JanDhan Account) का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी बैंक या फिर एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे आसानी से अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं-
बैलेंस पता करने का ये आसान तरीका
आप अपने जनधन खाते का बैलेंस दो तरीकों से पता लगा सकते हैं. इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिए.
1. PFMS पोर्टल के जरिए
PFMS पोर्टल की तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा. यहां आपको ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा. यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है. इसके बाद में कैप्चा कोड भरना है. अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा.
2. मिस्ड कॉल के जरिए
अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. ध्यान रहे ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल करें.
अगर नया खाता खोलना हो
अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी. आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी. PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं.