सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने बताया कि पहले से 1218 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पूरी होने वाली है. कोरोना से स्थितियां सामान्य होते ही फिजिकल की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड सरकार की तरफ से वन विभाग के 850 से ज्यादा पदों पर भर्तियां जल्द की जाएंगी. इसको लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. जल्द ही भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने बताया कि पहले से 1218 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पूरी होने वाली है. कोरोना से स्थितियां सामान्य होते ही फिजिकल की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. उसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा और छात्रों को नियुक्तियां दे दी जाएंगी. वहीं, 850 पदों पर होने वाली भर्तियों को इस वर्ष के अंतिम में पूरा कर लिया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि करीब पौने तीन सौ पद पदोन्नति से भरे जाने हैं. लेकिन फोर्थ क्लास में इंटर पास कर्मचारी नहीं हैं, जिनको प्रमोट करें. ऐसे में इन पदों पर शिथितला देते हुए शैक्षणिक योग्यता दसवीं करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है.
अगर सरकार द्वारा यह बात मान ली जाएगी तो जल्द ही पदोन्नति भी की जाएगी. इसके अलावा एससीएफ के पदों के लिए भी पदोन्नति में अनुभव की योग्यता आठ से पांच साल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वहीं, इस बार फारेस्ट गार्ड भर्ती डीएफओ स्तर से भी कराए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. ऐसा होने पर स्थानीय युवाओं को मौका मिलेगा.