Crime

Alwar: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

Alwar: अलवर एनईबी थाना क्षेत्र राजभट्टा भीम नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पर महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

वहीं, मृतक महिला के भाई सौरभ ने कहा, ‘मेरी बहन समीना की शादी सात साल पहले भीम नगर राज भट्टा निवासी सलीम के साथ हुई थी. शादी के बाद से सलीम व उसके घर वाले आए दिन समीना के साथ मारपीट करते थे.’ उसने आरोप लगाया कि आए दिन उससे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया करते थे. 

सौरभ ने कहा कि कई बार बहन के साथ उसके पति सलीम सहित अन्य परिवार के लोगों ने मारपीट की थी तो उसने पीहर में आकर पूरा मामला अपने परिवार को बताया. उसके बाद परिवार के लोग उसको अपने साथ लेकर राजभट्टा आए और ससुराल वालों को समझाया गया. लेकिन फिर भी ससुराल वाले नहीं माने और दोबारा से उसके साथ मारपीट कर दहेज की मांग किया करते थे.

इसके बाद बुधवार रात को फोन आया कि समीना ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो उसके गले में फांसी के निशान थे और पूरे शरीर पर मारपीट के निशान बने हुए थे. इस पर उसने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को पूरा नहीं करने के चलते उसकी फांसी लगाकर हत्या की गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतका समीना की शादी सलीम के साथ 7 साल पहले हुई थी. उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top