TECH

Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? इस तरह से करें पता

Facebook  पर आपकी प्रोफाइल कौन देखकर चला जाता है शायद ही इसका पता किसी को चल पाता होगा.

नई दिल्ली: Facebook पर आपकी प्रोफाइल कौन देखकर चला जाता है. ये जानने की उत्सुकता आपके मन में होती होगी. पर इस बात को जानने का कोई सटीक तरीका नहीं है.कुछ थर्ड पार्टी App इस बात का विकल्प देते हैं लेकिन उनकी प्रमाणिकता पर भी सवालिया निशान लगे रहते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे किस तरह से आप ये जान पाएंगे कौन आपकी प्रोफाइल में विजिट करके गया है. यही नहीं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी App को इंस्टाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप बेहद आसान तरीके से इस बात को जान जाएंगे कि कौन आपकी जासूसी कर रहा है. 

इन Steps को करें फॉलो
-Facebook पेज ओपन होने के बाद राइट क्लिक करें
-इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
-नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F कमांड दें
-कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको BUDDY_ID एंटर करके सर्च करना होगा
-आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें
-इतना करने के बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें. यहां उस यूजर की ID ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगी

Read more:Facebook भी वैक्सीन सेंटर तलाशने में करेगा मदद, 17 भाषाओं में होगा उपलब्ध

Facebook ने सरकार से मिलाया हाथ
Facebook भारत में अपने मोबाइल App पर वैक्‍सीन फाइंडर टूल (vaccine finder tool) ला रहा है. इस टूल की मदद से लोग अपने पास के वैक्‍सीन सेंटर (vaccine centre) की जानकारी हासिल कर सकेंगे. फेसबुक ने इस सप्‍ताह के शुरुआत में महामारी को देखते हुए भारत में 1 करोड़ डॉलर की तत्‍काल सहायता देने का एलान किया था. vaccine finder tool टूल भारत में Facebook के मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा. इसे 17 भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस टूल की मदद से लोगों को नजदीक के वैक्सीन सेंटर को खोजने में मदद मिलेगी. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top