EDUCATION

नीट पीजी 2021: चार महीने के लिए स्थगित, कोविड वार्ड में कार्य करने पर मिलेगी यह विशेष सुविधा

मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट पीजी को चार महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक मेडिकल चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए न्यूनतम चार महीने के लिए नीट पीजी की परीक्षा को टाल दिया गया है। 

Read More:-CBSE 10th Board Result 2021: इस दिन जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, CBSE ने तारीखों का किया ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को टेलीकंस्लटेशन और कोरोना के हल्के लक्षण वालों मरीजों की देख-रेख के लिए उपयोग किया जा सकता है। वहीं बीएससी/जीएनएम की पढ़ाई करने वालों को सीनियर डॉक्टर्स और नर्सों की देख-रेख में पूर्णकालिक कोविड नर्सिंग में रखा जा सकता है।

100 दिनों की कोविड ड्यूटी देने वाले चिकित्सा कर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री के प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top