TECH

दूसरे राज्य में जाकर नए सर्कल में ऐसे पोर्ट करवाएं अपना नंबर, जानें क्या है प्रोसेस

smartphone

अक्सर दूसरे राज्य में जाने के बाद नंबर नए सर्कल में पोर्ट करवाना कई बार बहुत मुश्किल लगता है. आज हम आपको आपको बता रहे हैं कि कैसे आप दूसरे राज्य में जाकर अपना नंबर नए सर्कल में पोर्ट करवा सकते हैं.

अगर आप भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य में चले गए हैं तो ऐसे में आपको अपना नंबर एक नए सर्कल में पोर्ट करवाना होगा. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल देशभर में अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड सर्विस देता है. अगर आप भी एक एक एयरटेल यूजर हैं तो आपको हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप दूसरे राज्य में जाकर अपना नंबर नए सर्कल में स्विच करवा सकते हैं.

ऐसे स्विच करें अपना नंबर

जिस भी राज्य के शहर में आप आए हैं, वहां पर आपके नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं.

अब अपने फोन नंबर के बाद एसएमएस पोर्ट करें और इसे 1900 पर सेंड करें.

आपको एक UPC या यूनिक पोर्टिंग कोड मिलेगा.

अब अपनी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ एयरटेल स्टोर मौजूद कर्मचारी को दिखाएं.

अब UPC दिखाएं और स्टोर पर डॉक्यूमेंट सबमिट करें.

स्टोर पर ये बताएं कि आप अपने एयरटेल नंबर को एक नए सर्कल में चेंज करवाना चाहते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top