NEWS

Assembly Election Results 2021: पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में TMC और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर

Assembly Election Results 2021 LIVE: देश के 5 प्रदेशों में विधान सभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

नई दिल्ली: 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे (Assembly Election Result 2021) आज यानी 2 मई को घोषित होंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगा. शाम तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. इसी के साथ ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी.

2 मई 2021, 14:13 बजे

NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब दीदी के नेतृत्व में राज्य कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करेगा.

2 मई 2021, 13:52 बजे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी. 

2 मई 2021, 13:05 बजे

केरल के चुनावों में LDF भी सत्ता में वापसी की राह पर आगे बढ़ता दिख रहा है. राज्य विधान सभा की 140 सीटों में LDF 68 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला UDF 48 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है.

2 मई 2021, 13:03 बजे

असम में सत्तारुढ़ बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. राज्य की 126 सीटों में से बीजेपी 81 पर आगे चल रही है. प्रतिद्वंदी कांग्रेस 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

2 मई 2021, 13:02 बजे

तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से सत्ता से बाहर DMK पावर में आती दिख रही है. काउंटिंग के रुझानों में DMK 132 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AIADMK 100 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में कुल 234 सीटे हैं.

2 मई 2021, 12:51 बजे

पश्चिम बंगाल के रुझानों में TMC भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है. राज्य की 292 सीटों में TMC 202 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 87 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

2 मई 2021, 11:50 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में TMC दो तिहाई बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है. TMC 194 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है.

2 मई 2021, 11:47 बजे

पुडुचेरी में बीजेपी 11 और कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पुडुचेरी में विधान सभा की कुल 30 सीट हैं.

2 मई 2021, 11:21 बजे

पश्चिम बंगाल में शुरुआती बढ़त से खुश TMC ने बड़ा दावा किया है. पार्टी ने कहा, ‘वर्ष 2024 के संसद चुनाव में ममता बनर्जी विपक्षा का प्रमुख चेहरा होंगी.’ 

2 मई 2021, 11:19 बजे

पश्चिमी बंगाल के शुरुआती रूझान के मुताबिक बीजेपी 86 और TMC 181 पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य की 292 सीटों में से अब तक 271 के रुझान सामने आ चुके हैं.

2 मई 2021, 10:29 बजे

असम में बीजेपी दोबारा से सत्ता में लौटती दिख रही है. राज्य के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 72, कांग्रेस 41 और अन्य दल 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

2 मई 2021, 10:25 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में TMC बहुमत के करीब पहुंच गई है. राज्य की 292 सीटों में से 263 पर बीजेपी ने 116 और TMC ने 142 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

2 मई 2021, 10:12 बजे

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने 8 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. इस सीट पर सीएम ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.

2 मई 2021, 09:47 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी दूसरे राउंड में 4950 वोटों से पीछे हो गई हैं. उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बना रखी है.

2 मई 2021, 09:44 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में टॉलीगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं. उनके प्रतिद्वंदी और TMC कैंडिडेट अरुप बिश्वास ने बढ़त बना ली है. 

2 मई 2021, 09:39 बजे

मेट्रो मैन ई श्रीधरन केरल की पलक्कड सीट पर पीछे चल रहे हैं. वे बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

2 मई 2021, 09:32 बजे

तमिलनाडु के शुरुआती रुझानों में DMK ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. उसने अब तक 107 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं AIDMK 66 सीटों पर आगे चल रही है.

2 मई 2021, 09:30 बजे

केरल की सभी 140 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए. LDF ने 89 सीटों पर बढ़त बना रखी है. UDF 47 सीटों पर आगे चल रहा है. 

2 मई 2021, 09:22 बजे

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी से 1400 वोटों से पीछे चल रही हैं.

2 मई 2021, 09:21 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में बीजेपी 100 और TMC 106 सीटों पर आगे चल रही हैं. फिलहाल पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.

2 मई 2021, 09:18 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बना रखी है.

2 मई 2021, 09:14 बजे

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और TMC के बीच कांटे की टक्कर जारी है. अब तक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 88, TMC 91 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

2 मई 2021, 09:09 बजे

केरल की 140 में से 132 के शुरुआती रुझान सामने आए. LDF 78, UDF 49, बीजेपी 4 और अन्य दल 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.

2 मई 2021, 09:00 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 68 और TMC 88 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है. 

2 मई 2021, 08:58 बजे

केरल के शुरुआती रुझानों में LDF 72 सीटों पर आगे चल रहा है. वहां बहुमत के लिए 71 सीटों की जरूरत होती है. 

2 मई 2021, 08:55 बजे

पश्चिम बंगाल में 145 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए. बीजेपी 65,  TMC 77 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

2 मई 2021, 08:54 बजे

पुडुचेरी में 9 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए. बीजेपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही हैं.

2 मई 2021, 08:52 बजे

केरल के शुरुआती रुझान में LDF 68, UDF 48, बीजेपी और अन्य दल 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. 

2 मई 2021, 08:50 बजे

तमिलनाडु के शुरुआती रुझान में AIDMK 16, DMK 27 और अन्य दल 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. 

2 मई 2021, 08:49 बजे

असम के शुरुआती रुझान में बीजेपी 17, कांग्रेस 12 और अन्य दल 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

2 मई 2021, 08:47 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी पीछे हुई. उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बनाई.

2 मई 2021, 08:46 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में तारकेश्वर सीट से बीजेपी के स्वप्न दास गुप्ता आगे चल रहे हैं.

2 मई 2021, 08:43 बजे

पश्चिम बंगाल की 292 सीटों में से 107 के शुरुआती रुझान सामने आए. बीजेपी 51 और TMC 55 सीटों पर आगे चल रही है. 

2 मई 2021, 08:38 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में बीजेपी 45 और TMC 44 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. अब तक 90 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं.

2 मई 2021, 08:34 बजे

पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. 

2 मई 2021, 08:32 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी आगे चल रही हैं. उनके मुकाबले में उतरे बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी फिलहाल पीछे चल रहे हैं.

2 मई 2021, 08:30 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में बीजेपी 31 और TMC 38 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

2 मई 2021, 08:22 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में बीजेपी 18 और TMC 22 सीटों पर आगे चल रही है. अभी पोस्टल बैलट की गिनती चल रही है.

2 मई 2021, 08:19 बजे

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में TMC 13 और बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. फिलहाल पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.

2 मई 2021, 08:11 बजे

पश्चिम बंगाल में 7 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए. पोस्टल बैलट की गिनती के इन रुझानों में बीजेपी 3 सीट और TMC 4 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है. 

2 मई 2021, 08:07 बजे

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हुई. फिलहाल पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.

2 मई 2021, 07:52 बजे

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ी टक्कर है. नंदीग्राम में 1 अप्रैल को हुए मतदान में करीब 88 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. 

2 मई 2021, 07:33 बजे

तमिलनाडु में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख एल. मुरूगन सहित करीब 4000 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

2 मई 2021, 07:30 बजे

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. 

2 मई 2021, 07:16 बजे

केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं.

2 मई 2021, 07:10 बजे

केरल में सभी एक्जिट पोल और चुनाव पूर्वानुमान में सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए जीत का अनुमान जताया गया है, लेकिन विपक्षी यूडीएफ ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.

2 मई 2021, 07:08 बजे

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की 3 स्तरीय व्यवस्था की गई है. आयोग ने बताया कि राज्य के 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 सुपरवाइजर और केंद्रीय सुरक्षा बलों (CRPF) की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top