Reliance Jio के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते और किफायती प्लान देने की होड़ बढ़ गई है। यही वजह है कि कंपनियां ग्राहकों को कई सारे प्लान्स ऑफर करती हैं। इसी कारण ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं की कौनसा प्लान उनके लिए बेस्ट है और कौनसा नहीं। लेकिन अब आपकी इसी परेशानी को खत्म करने के लिए हम आपको मई महीने के Jio, Vi और Airtel के बेस्ट 4G प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
Reliance Jio पॉपुलर 4G डेटा प्लान
सबसे पहले बात करते हैं जियो के पॉपुलर 4जी डेटा वाले प्लान्स के बारे में। रिलायंस जियो के पास चार प्लान्स हैं जो 4G डेटा के साथ आते हैं। इन प्लान्स की कीमत 199 रुपये, 555 रुपये, 599 रुपये और 2,399 रुपये है। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और Jio ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
तो अब आपको बताते हैं कि कौनसा प्लान कितने दिन के लिए कितना डेटा देता है:
>> 199 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए आता है और इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है।
>> 555 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है लेकिन यह 84 दिनों के लिए आता है।
>> 599 रुपये और 2,399 रुपये दोनों प्लान्स के साथ 2GB रोज डेटा मिलता हैं। जहां 599 रुपये का प्लान 84 दिनों वैलिडिटी के साथ आता है तो वहीं 2,399 रुपये का प्लान 365 दिनों तक चलता है।
Vodafone Idea पॉपुलर 4G डाटा प्लान
वोडाफोन आइडिया के पॉपुलर 4जी डेटा प्लान की कीमत 149 रुपये, 449 रुपये, 801 रुपये और 2,399 रुपये है। Vi के इन सभी प्लान से साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। लेकिन 149 रुपये वाले प्लान से साथ कुल 300 एसएमएस दिये जाते हैं।
जानिए इन प्लान्स की डिटेल्स:
>> 149 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए उपयोगकर्ताओं को 3GB कुल डेटा देता है।
>> 449 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को ‘बिंज ऑल नाइट’ और ‘डबल डेटा’ ऑफर का फायदा दिया जाता है। मतलब इस प्लान के साथ यूजर्स को 56 दिनों के लिए रोजाना 4GB डेटा मिलता है।
>> 801 रुपये का प्लान 3GB डेटा और 84 दिनों के लिए 48GB बोनस डेटा के साथ आता है। इसके साथ ही इस प्लान के साथ Vi यूजर्स को ‘बिंज ऑल नाइट’ और ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ जैसे ऑफर का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को इस योजना के साथ डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
>> 2,399 रुपये के प्लान की बात करें तो ये 365 दिनों यानी पूरे साल चलता है। यूजर्स को इस प्लान के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा और ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर भी मिलता है।
Bharti Airtel पॉपुलर 4G डेटा प्लान्स
भारती एयरटेल के इस महीने के पॉपुलर 4जी डेटा प्लान की कीमत 199 रुपये, 399 रुपये, 598 रुपये, 2498 रुपये है। 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा दिया जाता है। 399 रुपये और 598 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. लेकिन 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों और 598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। वहीं 2,498 रुपये वाले प्लान में उपयोगकर्ताओं को 365 दिनों के लिए 2GB रोज डेटा मिलता है। सभी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स और 1 महीने का फ्री अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ट्रायल दिया जाता है।