Indian Navy Recruitment 2021: इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी बड़ी मात्रा में भर्ती (Indian Navy Recruitment 2021) कर रहा है. खास बात है कि नेवी ने सिर्फ 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 2500 वैकेंसी निकाली है. इसमें आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (एसएसआर) के पदों भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन में बिल्कुल देरी न करें. क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई है. आइए जानते हैं वैकेंसी की पूरी डिटेल…
पदों का विवरण
आर्टिफिशर अपरेंटिस के लिए 500 पद और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स के 2000 पद खाली हैं.
योग्यता-
आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12 वीं पास होना चाहिए. साथ में 120वीं में मैथ्स, फिजिक्स या (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होना चाहिए.
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12 वीं पास होना चाहिए. वहीं, 120वीं में मैथ्स, फिजिक्स या (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) बतौर विषय जरूर पढ़ा होना चाहिए.
आयु सीमा
किसी भी पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी 2001 से 31 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए.
कैसे होगा चयन?
सबसे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की रिजल्ट के अनुसार शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद लगभग 10000 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और पीईटी के लिए बुलाए जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग कट ऑफ हो सकता है. क्योंकि पदों का आंवटन राज्यवार तरीके से किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.