JOB ALERTS

महिलाओं के लिए निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: कई सरकार नौकरियां ऐसी हैं, जहां महिलाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसलिए महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी पाने का. जानें कहां-कहां निकलीं है भर्तियां और कैसे करें आवेदन. साथ ही जानें लास्ट डेट भी…

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)
एनटीपीसी ने महिलाओं का  स्पेशल रिक्रूटमेंट कर रहा है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के लिए 50 पद खाली हैं, जिनपर महिलाओं की जॉइनिंग होनी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 6 मई तक इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं. लेकिन यह बात ध्यान रखनी होगी कि गेट 2021 क्वॉलिफाई करने वालों को ही चयनित किया जाएगा. इसलिए केवल वही अप्लाई करें. साथ ही ये भी ध्यान रहे कि 6 मई इसके लिए आखिरी तारीख है. 

Read More:-Sarkari Naukri 2021: ये है वह सरकारी नौकरियां जहां है बंपर Vacancy और लाखों की Salary, जल्दी करें आवेदन

PGT के लिए 314 पद, आज आवेदन का आखिरी दिन
UBSESSB ने 314 महिला शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें-
हिंदी के 47, 
संस्कृत के 34, 
नागरिक शास्त्र के 30, 
अर्थशास्त्र के 28, 
अंग्रेजी के 28, 
आर्ट्स के 27, 
इतिहास के 22, 
मनोविज्ञान के 12, 
संगीत वाद्य के 12,  
रसायन विज्ञान के 11, 
समाजशास्त्र के 11, 
होम साइंस के 11, 
भौतिक विज्ञान के 10, 
संगीत गायन के 9, 
भूगोल के 8, 
वनस्पति विज्ञान के 6, 
शिक्षा के 5, 
पीई के 2 
गणित के 1 के पद पर भर्ती की जानी है. 

गौरतलब है कि इसके लिए उसी सब्जेक्ट में मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही, बीएड करने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान दीजिए! इसके लिए आज आखिरी तारीख है. कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम के आधार पर चुना जाएगा. इसके बाद इंटर्व्यू से फाइनल सेलेक्शन होगा.

TGT: 1408 पदों भर्ती, आज आखिरी दिन
UBSESSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर 1408 महिला शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें-
हिंदी के 214, 
अंग्रेजी के 196, 
सोशल साइंस के 186, 
गणित के 167, 
होम साइंस के 160, 
विज्ञान के 106, 
आर्ट के 103, 
संस्कृत के 97, 
संगीत गायन के 50, 
पीई के 48, 
जीव विज्ञान के 42, 
संगीत वादन के 14, 
उर्दू के 12, 
कॉमर्स के 8, 
सिलाई के 4 
एग्रीकल्चर के 01 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. संबंधित सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड करने वाले कैंडिडेट्स इन पदों पर आज तक ही अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान दे! इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने के लिए भी आज आखिरी दिन है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top