Home Vastu Tips: अगर वास्तु के नियमों का पालन करते हुए घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाए तो जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सफलता प्राप्त होती है.
नई दिल्ली: हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अजर-अमर हैं इसलिए वे हर युग में रहते हैं. साथ ही हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता भी माना जाता है. यही कारण है कि हनुमान जी के भक्तों की संख्या काफी अधिक है. हम सभी के पूजा घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर जरूर होती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप वास्तु के नियमों के अनुसार हनुमान जी का चित्र घर में रखें तो सुख-शांति के साथ ही तरक्की भी मिल सकती है.
1/5 हनुमान जी के चित्र के लिए यह दिशा है सबसे शुभ
अगर वास्तु के नियमों का पालन करते हुए घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाए तो घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी को खत्म करने में मदद मिल सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगानी चाहिए. हनुमान जी के चित्र के लिए यह दिशा है सबसे शुभ मानी जाती है क्योंकि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का सबसे अधिक प्रभाव दक्षिण दिशा में ही दिखाया है.
2/5 हनुमान जी की बैठी हुई तस्वीर
दक्षिण दिशा से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा और बुरी ताकतों को दूर करने के लिए और घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहे, सुख शांति और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में लाल रंग की तस्वीर जरूर लगाएं.
3/5 पंचमुखी हनुमान जी का चित्र
वास्तु शास्त्र की मानें तो पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या चित्र जिस घर में होता है वहां तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं और धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है. साथ ही घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी का चित्र लगाने से किसी भी तरह की बुरी शक्ति का प्रवेश घर में नहीं होता.
4/5 कीर्तन करते हनुमान जी की तस्वीर
परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी प्यार और विश्वास बना रहे और सभी सदस्यों के मन में धार्मिक भावना बनाए रखने के लिए घर में प्रभु श्रीराम के चरणों में बैठे हनुमान जी की तस्वीर या फिर श्रीराम की आराधना या कीर्तन करते हुए हनुमान जी की तस्वीर जरूर लगाएं. घर में ऐसे चित्र लगाना शुभ माना जाता है.
5/5 पर्वत उठाते या उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर
अगर आपके घर में पर्वत उठाते हुए हनुमान जी का चित्र है तो आपमें और परिवार के सदस्यों में साहस और विश्वास की कभी कमी नहीं होगी और आप हर परिस्थिति का डटकर सामने करेंगे. इसके अलावा अगर आपके घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर है तो आपको उन्नति, तरक्की और सफलता अवश्य मिलेगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)