महाराष्ट्र में लागू सख्त पाबंदियों ने कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. यहां रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 48, 700 नए मरीज मिले हैं, जो अभी तक मिल रहे मरीजों से काफी कम हैं.
मुंबई: पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगाने का असर अब दिखना शुरू हो गया है. राज्य का कोरोना (Coronavirus) ग्राफ धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना के 48,700 नए मरीज मिले, जबकि 524 मरीजों की मौत हो गई.
एक दिन में 71,736 मरीज हुए ठीक
वहीं, एक दिन में 71,736 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में अभी तक कुल 43 लाख 43 हजार 727 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 36 लाख 1 हजार 796 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 65 हजार 284 लोगों की मौत हो गई है. और 6 लाख 74 हजार 770 मरीज अभी भी अस्पताल और होम क्वारंटीन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.
Read more:पाबंदियां बेअसर? महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,191 नए केस, 24 घंटे में 832 लोगों की मौत
मुंबई में आधे रह गए कोरोना के दैनिक मामले
पाबंदियों का असर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नजर आया. पहले रोजाना नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पास पहुंच जाता था, लेकिन अब ये 4 हजारे से नीचे आ गया है. बीते 24 घंटे में यहां 3,876 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 9,150 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इस रणनीति पर अमल करके मिली सफलता
महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित कोविड-19 वर्कफोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने बताया कि महानगर में कोरोना की स्थिति में सुधार का कारण आकलन, जांच और प्रबंधन की 3 सूत्रीय रणनीति है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुंबई में 41 हजार जांच पर 3792 मामले सामने आए, स्पष्ट रूप से हमें आकलन, जांच और प्रबंधन रणनीति से सफलता मिल रही है. MCGM टीम को बधाई.’
Read more:Mumbai Coronavirus Guideline: मुंबई पुलिस ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, जानें क्या हैं नए नियम
4 अप्रैल को मुंबई में मिले थे रिकॉर्ड मामले
रविवार तक, मुंबई में 12,783 मौतों सहित कुल मामले 6,27,651 थे. जबकि एक्टिव केस 75,740 थे. वहीं मुंबई में 4 अप्रैल को रिकॉर्ड 11,163 मामले सामने आए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सामने आने वाले नए मामलों में कमी देखने को मिली है. रविवार को कोविड-19 के 5,542 नए मामले सामने आये थे.