8th And 10th Pass Jobs: कोलकाता मेट्रो के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और फिटर समेत कई ट्रेड्स में 123 पदों के लिए वैकेंसी है. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: क्लास 8वीं और 10वीं पास (Metro Apprenticeship 2021) कर चुके लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro Apprenticeship 2021) ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) की वैकेंसी निकाली हैं. बता दें कि कोलकाता मेट्रो रेल अप्रेंटिसशिप 2021 (Kolkata Metro Apprenticeship 2021) के तहत 123 वैकेंसी भरी जाएंगी.
बता दें कि योग्य और इच्छुक कैंडिडेट कोलकाता मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है. कोलकाता मेट्रो के नोटिफिकेशन (Kolkata Metro Apprenticeship 2021 Notification) के मुताबिक, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और फिटर समेत कई ट्रेड्स में 123 पदों के लिए वैकेंसी है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 साल होनी चाहिए.
Read more:BEL Recruitment 2021: डिफेंस पीएसयू बीईएल ने निकाली इन राज्यों में 268 पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Kolkata Metro Apprenticeship 2021: वैकेंसी डिटेल
कुल- 123
फिटर (Fitter)- 76 पद
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)- 23 पद
मशीनिस्ट (Machinist)- 8 पद
वेल्डर (Gas And Electric) – 8 पद
प्लंबर (Plumber)- 8 पद
Kolkata Metro Apprenticeship 2021: स्टाइपेंड
फिटर (Fitter)- 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)- 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
मशीनिस्ट (Machinist)- 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
वेल्डर (Gas And Electric)- 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
प्लंबर (Plumber)- 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
Read more:SBI Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली नौकरियां, जानें डिटेल
Kolkata Metro Apprenticeship 2021: शैक्षणिक योग्यता
कोलकाता मेट्रो में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (Recognised Board) से 8वीं पास होना जरूरी है.
Kolkata Metro Apprenticeship 2021: चयन प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview) के आधार पर होगा. कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए जाने से पहले कोलकाता मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें.