नई दिल्ली: Aadhaar Card Link: सरकार ने जालसाजों, धोखेबाजों और आतंकवादियों से सुरक्षा के लिए Aadhaar Card और मोबाइल नंबर को लिंक करना जरूरी किया है. क्योंकि ये लोग नकली डॉक्यूमेंट्स के जरिए SIM कार्ड जारी करवा लेते हैं और अपराधों को अंजाम देते हैं.
Aadhaar Card से मोबाइल लिंक करना जरूरी
इसके अलावा कई सरकारी और निजी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है. कई प्रमुख दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड को लिंक करना भी अब अनिवार्य हो गया है. आधार की ऑनलाइन सेवाएं पाने के लिए आधार कार्डधारक को अपने मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवाना होता है. आधार कार्ड के लिए नामांकन कराते वक्त समय ही व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवा लेना चाहिए.
Read More:-चोरी या खो गया है Aadhaar Card तो न हों अब परेशान, घर बैठे मिल जाएगा नया, जानिए आसान तरीका
अगर आपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर नहीं करवाया है तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है. आपको बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है.
मोबाइल नंबर को आधार से कैसे लिंक करें
अगर आपने अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं किया है तो इसको आप दो तरीकों से लिंक कर सकते हैं. ये प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के सिम कार्ड के लिए हैं.
आधार-मोबाइल को लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
1. आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के आउटलेट पर आधार कार्ड की अटेस्टेड कॉपी के साथ जाना होगा
2. ऑपरेटर को अपना मोबाइल नंबर दें
3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइनल नंबर पर स्टोर एग्जीक्यूटिव एक OTP भेजेगा, इस OTP को वेरिफिकेशन के लिए आपको एग्जीक्यूटिव को देना होगा
4. इसके बाद एग्जीक्यूटिव आपके फिंगर प्रिंट लेगा, आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको एक कंफर्मेशन SMS भेजेगा
5. SMS का जवाब Y लिखकर भेजना होगा, ऐसा करते ही आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा
Read More:-Aadhaar card for children: How to apply for Baal Aadhaar card online
आधार-मोबाइल को लिंक करने का ऑनलाइन तरीका
1. आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसको लिंक करना है
3. ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को डालकर ‘Submit’ करें
4. इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा
5. टेलीकॉम ऑपरेटर आपको OTP के लिए एक SMS भेजेगा
6. ई-KYC के लिए एक सहमति मैसेज भेजा जाएगा, आपको इस स्वीकृति देनी है और OTP को भर देना है
7. आधार और मोबाइल लिंक को लेकर एक कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा
आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करवाएं
1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा
2. यहां आपको ‘MY AADHAAR’ टैब पर जाकर ‘LOCATE AN ENROLMENT CENTRE’ पर क्लिक करना होगा
3. अब एक पेज खुलेगा जहां पर कुछ जानकारियों भरकर आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र का पता जान सकते हैं.
4. अब आपको नामांकन केंद्र पर जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा.
5. इस फॉर्म में कार्डधारक को अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आधार में अपडेट करवाना है
6 अब आपको यह फॉर्म सबमिट करना होगा और ऑथेंटिकेशन के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स देने होंगे
7. आपको एक स्लिप दी जाएगी, इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया गया होगा
8. URN के जरिए आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं