अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Corona Vaccine: गुजरात सरकार ने 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए टीका के डेढ़ करोड़ डोज की व्यवस्था की है। गुजरात में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक मई से राज्य सरकार की ओर से निशुल्क टीका लगाया जाएगा। सरकार ने पूना की सिरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड टीका के एक करोड़ डोज तथा हैदराबाद के भारत बायोटेक को 50 लाख टीका के डोज का आर्डर कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से यह टीका पूरी तरह निशुल्क लगाया जाएगा। टीका लगाने के लिए राज्य के 6000 हेल्थ सेंटर सिविक सेंटर अन्य सरकारी कार्यालयों पर व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में राज्य में एक मई से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की गई है। राज्य में अब तक एक करोड़ 13 लाख टीका लगाए जा चुके हैं।
Read more:कोरोना के बढ़ते मामलों पर गुजरात हाईकोर्ट सख्त, कहा- लॉकडाउन की जरूरत है
कोर कमेटी की बैठक में गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा मुख्य सचिव अनिल मुखिया मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास सचिव अश्विनी कुमार स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ जयंती रवि सचिव संजीव कुमार हरीश शुक्ला धनंजय द्विवेदी तथा स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे आदि उपस्थित थे। गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनानी ने अमरेली जिला कांग्रेस व परिवर्तन ट्रस्ट की मदद से अपने विधानसभा क्षेत्र अमरेली में प्राण वायु (आक्सीजन) सेवाकेंद्र सिलेंडर की सेवा शुरू की है। धनाणी ने कोरोना की पहली लहर के दौरान भी निशुल्क भोजन की व्यवस्था की थी, जिसके तहत 18 लाख लोगों को भोजन पहुंचाया गया था। राज्य में को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नेता विपक्ष ने अब लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाने की शुरुआत की है। इसके लिए सिलेंडर लेने वाले को पेड़ लगाने का शपथ पत्र भरकर देना होगा तथा उसकी बड़ा होने तक देखने करने की भी जिम्मेदारी लेनी होगी। जिला कांग्रेस कार्यालय अमरेली के शरद धनानी मनसुख भंडारी जनक भाई पंड्या संदीप पंड्या व जगदीश मेवाड़ा तथा धर्मेंद्र पानसूरिया आदि आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करेंगे।