Rajasthan

राहत की खबर! कोटा में घट रहे कोरोना के मामले, 5 दिन में संक्रमण दर हुए आधे

Kota News:  पांच दिन में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज कमी आ रही है. 20 अप्रैल को जहां 1,382 तक कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंच गया था, वो 21 अप्रैल से कम होना शुरू हुआ है.

Kota: कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच कोटा से राहत देने वाली खबर है. बीते 5 दिनों में कोरोना संक्रमण के दर में बड़ी कमी आई है. हर दिन आने वाले आंकड़े भी अब आधे रह गए हैं.

दरअसल, अब से पांच दिन पहले जहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1400 के करीब था, वहीं अब उसमें बड़ी कमी देखी जा रही है. पांच दिन में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज कमी आ रही है. 20 अप्रैल को जहां 1,382 तक कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंच गया था, वो 21 अप्रैल से कम होना शुरू हुआ है.

Read more:Corona जंग के खिलाफ पूर्व CM Vasundhara Raje की पहल, Plasma Donation की चलाई मुहिम

21 अप्रैल
कुल टेस्ट: 3663
पॉजिटिव: 1121
पॉजिटिविटी रेट: 30.6 %

22 अप्रैल
कुल टेस्ट: 4355
पॉजिटिव: 1126
पॉजिटिविटी रेट: 25.8%

23 अप्रैल
कुल टेस्ट: 4441
पॉजिटिव केस: 1051
पॉजीटिविटी रेट: 23.6%

24 अप्रैल
कुल टेस्ट: 4405
पॉजिटिव: 962
पॉजिटिविटी रेट: 21.8 प्रतिशत

Read more:राजस्थान: जोधपुर में चर्चा में है 301 नाम वाला शादी का कार्ड, प्रशासन ने वसूला 25 हजार रुपये का जुर्माना

दरअसल, बीते यही आंकड़ा रहा और मरीज घटकर 701 पर आ गए यानी पांच दिन में आधे के करीब हैं. इन सब हालातों के बीच अब कोटा मेडिकल कॉलेज अपने मेडिकल संसाधनों को दुरुस्त कर रहा है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी बड़ी पहल की है और कोटा मेडिकल कॉलेज को चार एंबुलेंस भेजा है. 

वहीं, कोटा उत्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चार एंबुलेंस देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही UDH मंत्री ने किया कहा है कि 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी कोटा मेडिकल कॉलेज को दिए जाएंगे. ऐसे में कोटा मेडिकल कॉलेज के संसाधन दुरुस्त हो गए जिसके वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को भर्ती किया जा सकेगा और अधिक लोगों को इलाज मिल सकेगा.

(इनपुट-हिमांशु मित्तल)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top