कोरोना संकट के इस दौर में तमाम लोग आपदा को अवसर मानकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं. यूपी के भदोही जिले में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. लेकिन, इस मुश्किल वक्त में भदोही शहर में न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल की तरफ से लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है.
भदोही: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रदेश सहित पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी कमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन, इस बीच ऐसे भी कुछ लोग हैं जो मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराकर उनकी मदद कर रहे हैं. भदोही के एक हॉस्पिटल संचालकों की तरफ से बड़ी संख्या में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाकर निशुल्क दिए जा रहे हैं. कोविड मरीजों को हॉस्पिटल की इस पहल से बड़ा लाभ मिल रहा है.
रखी जा रही है ये शर्त
देश के हर कोने से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. संकट के इस दौर में तमाम लोग ऐसे भी हैं जो आपदा को अवसर मानकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मौके पर लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. यूपी के भदोही जिले में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. ऐसे में भदोही शहर में न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल की तरफ से लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पतालों के अलावा आम लोगों को भी ऑक्सीजन दी जा रही है, वो भी निशुल्क. अस्पतालों को दी जाने वाली ऑक्सीजन की सबसे खास बात ये है कि कोई भी अस्पताल निशुल्क प्राप्त की हुई ऑक्सीजन के बदले किसी मरीज से पैसे नहीं ले सकता है. ये शर्त भी रखी जा रही है.
लोगों को मिल रहा है लाभ
बता दें कि, भदोही जिले में ऑक्सीजन के लिए लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन की जरूरत है लेकिन वो दर-दर भटकने को मजबूर हैं. मुश्किल वक्त में लोगों की परेशानियों को देखते हुए न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल के संचालकों ने ये निर्णय लिया कि लोगों से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लिए जाएंगे और उनको रिफिल कराकर निशुल्क ऑक्सीजन दिया जाएगा. लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल से बड़ा लाभ मिल रहा है.