रिलायंस जियो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शन की सुविधाएं देती है। पोस्टपेड के मुकाबले जियो के प्रीपेड प्लान थोड़े सस्ते पड़ते हैं। जियो के सबसे सस्ते मासित पोस्टपेड प्लान की कीमत 199 रुपये है। जबकि प्रीपेड में इससे कम खर्च में आपका काम चल सकता है। साथ ही कुछ यूजर्स बिल पेमेंट की झंझट से बचने के लिए भी प्रीपेड पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको जियो पोस्टपेड से जियो प्रीपेड में शिफ्ट होने का तरीका बताने जा रहे हैं।
जियो पोस्टपेड से जियो प्रीपेड में कैसे करें स्विच
यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है, साथ ही जियो स्टोर पर जाकर भी। कोरोना वायरस के इस समय में आपके लिए कहीं भी बाहर जाना सही नहीं रहेगा। इसलिए हम आपको घर बैठे ही जियो पोस्टपेड से जियो प्रीपेड में स्विच करने का तरीका बता रहे है। कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही यह सुविधा देती है। आइए जानते हैं तरीका:
फॉलो करें ये स्टेप्स:
1. जियो की ऑफिशियल वेबसाइट (www.jio.com) पर जाएं और Sim Home Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब आपको अपना नाम और जियो पोस्टपेड नंबर दर्ज करना होगा।
3. दोनों डीटेल्स डालने के बाद Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. आपके पोस्टपेड नंबर पर ओटीपी आया होगा। इसे दर्ज करके वेरिफाई करें।
5. I am interested in Prepaid ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Port to Jio ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. सिम कार्ड की डिलिवरी के लिए अपना पूरा पता भर दें।
7. पता देने के बाद Submit Port to Jio request पर क्लिक कर दें।
8. प्रक्रिया पूरी होने के 3-4 दिन बाद जियो एग्जिक्यूटिव आपके घर आएगा।
7. आधार कार्ड और दूसरे कुछ दस्तावेज देखने के बाद आपको प्रीपेड सिम दे दिया जाएगा।