प्लांट में लगने वाले पैसे का भुगतान पीएम केयर फंड से किया जाएगा. धन आवंटन के लिए सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है. इन संयंत्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी दे दिया गया है.
रायपुर: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.
प्लांट में लगने वाले पैसे का भुगतान पीएम केयर फंड से किया जाएगा. धन आवंटन के लिए सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है. इन संयंत्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी दे दिया गया है.
पीएम मोदी का मानना है कि इन संयंत्रों के लगने से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी. यह संयंत्र जिला मुख्यालयों पर चिन्हित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. साथ ही संयंत्र के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी.