Bank Holidays List May 2021: कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) देश में तबाही मचा रही है. देश के लिए इस साल का मई का महीना (May 2021) काफी अहम रहने वाला है. जानकारों की मानें तो मई के मध्य तक कोरोना अपने पीक पर रहेगा. ऐसे में मई में बैंकों से जुड़े कामों के लिए घर से बाहर निकलने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें.
नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) देश में तबाही मचा रही है. देश के लिए इस साल का मई का महीना (May 2021) काफी अहम रहने वाला है. जानकारों की मानें तो मई के मध्य तक कोरोना अपने पीक पर रहेगा. ऐसे में देशभर में कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. इस बीच बैंकों के कामकाज घटाने की भी बात चल रही है. बैंकों की संस्था SLBS ने कई राज्यों से अपील की है कि बैंकों के कामकाज को घटाकर 4 घंटे कर दिया जाए. इन सबके बीच अगर आपको मई में बैंकों से जुड़े जरूरी काम है, तो आप बैंकों की छुट्टियों (RBI Bank Holidays List) के हिसाब से ही घर से बाहर निकले और अपने काम को मैनेज करें. छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays List) देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं. बता दें कि मई में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं, इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम
RBI की बेवसाइट के मुताबिक, मई माह में कुल 5 दिन बैंक बंद (Bank Holidays List May 2021) रहेंगे. हालांकि, आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. बता दें कि सभी राज्यों में 5 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.
यहां देखें, बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की पूरी लिस्ट
— 1 May 2021 को महाराष्ट्र दिन/मई डे है. इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. जैसे कि कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहटी, इंफाल, बेंगलुरु और बेलापुर.
— 7 May 2021 को Jumat-ul-Vida के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इस दिन शुक्रवार है. रमजान का आखिरी जुम्मा नमाज पढ़ा जाएगा. इस मौके पर केवल जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
— 13 May 2021 को Id-Ul-Fitr है. ऐसे में इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तीरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
— 14 May 2021 को भगवान श्री परशुराम जयंति/रमजान-ईद(Eid-UI-Fitra /Basava जयंति और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)है. इस दिन शुक्रवार पड़ रहा है. कई शहरों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.
— 26 May 2021 को बुद्ध पूर्णिमा(Buddha Pournima)है. इस दिन अगरतल्ला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपूर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची और शिमला तथा श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
Read more:SBI ने Video KYC के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा, YONO App से घर बैठे ऐसे खोलें खाता
इस दिन भी नहीं होंगे कामकाज
बैंक हाॅलीडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है.
NOTE- Bank Holidays की ये लिस्ट RBI की बेवसाइट्स से ली गई है.