रांची, राज्य ब्यूरो। कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में 26 अप्रैल से सिर्फ वर्ष 2021 में दायर किए गए अति महत्वपूर्ण मामलों की वीसी यानि वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। हाई कोर्ट ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में वर्ष 2021 के मामलों के अलावा अगले आदेश तक अन्य सभी तरह के मामलों की सुनवाई स्थगित रहेगी।
Read more:ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम में खराबी आने से खतरे में पड़ी 60 मरीजों की जान, प्रशासन से नहीं मिला सहयोग
राष्ट्रीय युवा शक्ति ने श्मशान घाट में की पानी की व्यवस्था
रांची के नामकुम के घाघरा स्थित श्मशान घाट में राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से जरूरतमंदों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। घाघरा घाट पर कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव के अनुसार घाघरा घाट में किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं होने के कारण मृत परिवार के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक छोटी सी पहल के तहत युवा शक्ति प्रतिदिन 20 पटी बोतलबंद पानी उपलब्ध कराएगा। इससे पहले वहां पर पानी का जार लगाने पर विचार हुआ लेकिन कोई भी वहां पानी का जार पहुंचाने को तैयार नहीं हुआ। पीने की पानी की व्यवस्था करने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के नितेश वर्मा, जिम्मी गुप्ता, विक्की लिंडा, रोहित यादव, विक्की कच्छप आदि की प्रमुख भूमिका रही।