सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक शख्स नाजुक हालत में वेंटिलेटर (Ventilator) पर लेटा हुआ है. उसके मुंह में ऑक्सीजन पाइप (Oxygen Pipe) भी लगा हुआ है. लेकिन वह अपने हाथ इस अंदाज में मल रहा है, जैसे लोग तंबाकू-खैनी (Tobacco) मलते हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों देश में कोरोना वायरस के बिगड़े हुए हालात (Coronavirus In India) की वजह से लोग ऑक्सीजन (Oxygen) और हॉस्पिटल बेड (Hospital Bed) के लिए लाइन लगा रहे हैं. जिन्हें इनमें से एक भी चीज मिल जाती है, वे अपनी एक-एक सांस के लिए दुआ मांगते हैं. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे वेंटिलेटर बेड (Ventilator Bed) पर लेटे-लेटे तंबाकू और खैनी (Tobacco) की तलब लग गई थी.
Read more:मजदूरों के बच्चों के पास न मोबाइल, न इंटरनेट; 6 स्टूडेंट्स ने फ्लाईओवर के नीचे खोल दी ‘पाठशाला’
वायरल हुआ वेंटिलेटर पर लेटे शख्स का वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं, जिन्हें देखकर अपनी आंखों पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर तकुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो में वेंटिलेटर (Ventilator) पर नाजुक हालत में लेटा हुआ एक मरीज है. उसके मुंह में ऑक्सीजन पाइप (Oxygen Pipe) लगा हुआ है. लेकिन वह अपने हाथ इस अंदाज में घिस रहा है, जैसे तंबाकू-खैनी यानी गुटखा (Gutka) बनाते हैं.
Read more:Viral Video: छात्र ने की कोरोना से शिकायत, बोला- केवल तुम चुनाव से डरते हो और…
तीमारदारी में लगे परिजन-नर्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरीज के पास एक महिला बैठी हुई है. एक नर्स भी उसकी तीमारदारी कर रही है. लेकिन वह अपनी ही धुन में लगा हुआ है. मरीज की इस अजीबोगरीब हरकत को तुरंत रिकॉर्ड कर लिया गया था. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) ने वायरल वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, दूसरा जरूरी आइटम. छोड़ेंगे न तेरा साथ… मरते दम तक .. शराब अभी भी लिस्ट में टॉप पर है… वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- छोड़ेंगे न साथ तेरा साथी मरते दम तक..
लोगों ने बताया, न छूटने वाली आदत
30 सेकेंड के इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर अब तक 949 लोग देख चुके हैं और 21 यूजर्स ने इसे रीट्वीट भी किया है. ज्यादातर लोग कमेंट में इसे कभी न छूटने वाली आदत बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे मनोरंजन (Entertanment) का जरिया बता रहे हैं.