हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर यह प्रस्ताव दिया जा रहा है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद, दोनों शहरों में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
देशभर में कोरोना वायरस की महामारी कहर बरपा रही है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, वहीं मृतकों की तादाद भी बढ़ती जा रही है, वहीं मृतकों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. अस्पतालों से बेड और ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही हैं. हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में कई जगह लॉकडाउन तो कई जगह लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगाई जाने लगी हैं. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी लॉकडाउन लग सकता है.
हरियाणा के मुख्य सचिव ने दिल्ली एनसीआर के दो शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है. मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सरकार को दिए प्रस्ताव में कहा है कि 22 अप्रैल को पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल 9742 केस सामने आए थे. इनमें से 3553 केस अकेले गुरुग्राम से थे. यह प्रदेश में सामने आए कोरोना के कुल नए मामलों का 36.47 फीसदी है.
मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा है कि फरीदाबाद में भी पिछले चार हफ्ते से सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों और एक्टिव केस का ट्रेंड भी चिंताजनक है. उन्होंने कहा है कि तथ्यों के आधार पर यह प्रस्ताव दिया जा रहा है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद, दोनों शहरों में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इससे कोरोना इससे कोरोना इंफेक्शन की रफ्तार धीमी करने में मदद मिलेगी.
मुख्य सचिव ने इससे संबंधित पत्र ऑर्डर के लिए मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को भेज दिया है. मुख्य सचिव ने यह पत्र 23 अप्रैल को भेजा है. गौरतलब है कि दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर एनसीआर के अन्य शहरों में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा केस एनसीआर के गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आ रहे हैं.