Automobile

यह है भारत की सबसे सस्ती कार, 3 लाख से कम कीमत, 22 kmpl तक का माइलेज

alto

हाल ही में जापानी वाहन निर्माता कंपनी Datsun ने अपनी सबसे सस्ती कार Redi-Go की कीमत बढ़ा दी है। पहले कार की कीमत 2.83 लाख रुपये थी, जिसके चलते यह देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार (Cheapest Car in india) थी। हालांकि अब यह 1 लाख रुपये महंगी हो गई है। कार की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये हो गई है। कंपनी के इस फैसले के चलते देश की सबसे सस्ती कार अब मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800) हो गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में-

3 लाख से सस्ती कार

मारुति सुजुकी ने भी हाल ही में कार की कीमतों में इजाफा किया है। ऑल्टो 800 की कीमत 12 हजार रुपये बढ़ाई गई है। फिर भी इसका बेस मॉडल 3 लाख से कम में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यहां हम कार के बेस मॉडल यानी Alto Std के बारे में ही बात करें।

22.05 kmpl तक का माइलेज

ऑल्टो के सभी मॉडल्स में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 47.3bhp तक की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि कार 22.05 kmpl तक का माइलेज देती है। यानी 1 लीटर पेट्रोल में यह 22 किलोमीटर तक चल जाएगी। ऑल्टो सीएनजी वेरिएंट में भी आती है, जो 31.59km/kg का माइलेज देती है, हालांकि उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। कार सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। 

ऐसे हैं बेस मॉडल के फीचर्स

अगर आप इसका बेस मॉडल लेते हैं तो उसमें आपको बेहद सीमित फीचर्स मिलते हैं। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, अडजस्टेबल हेडलाइट, मैनुअली अडजस्टेबल ORVMs, 12 इंच के व्हील, ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वॉर्निंग, क्रैश सेंसर, ABS के साथ EBD, और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top