Covid Vaccination Update: 18 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगने लगेगी.
Covid Vaccination Update: देश भर में कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. इस बार यह युवाओं को भी तेजी से संक्रमित कर रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने 18 वर्ष की उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन ड्राइव में शामिल करने का फैसला किया है. 18 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगने लगेगी. इन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों के लिए 28 अप्रैल से Cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वैक्सीन की दो डोज लगाई जानी है. कोविन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 4-6 हफ्ते के दौरान और कोवीशील्ड की दूसरी डोज पहली डोज के 4-8 हफ्ते के दौरान लगवाई जा सकती है.
रजिस्ट्रेशन के समय पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी), मनरेगा जॉब कार्ड, सरकारी कर्मियों के सर्विस आइडेंटिटी कार्ड, विधायक/सांसदों के ऑफिशियल आईकार्ड, पासपोर्ट, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, पेंशन डॉक्यूमेंट इत्यादि पेश कर सकते हैं.
इस तरह करें Cowin App पर रजिस्ट्रेशन
- कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं.
- रजिस्टर/साइन इन योरसेल्फ पर क्लिक करें.
- अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें.
- मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी को दर्ज कर वेरिफाई पर क्लिक करें. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे.
- यहां फोटो आईडी प्रूफ चुनना होगा. इसके अलावा अपनी व्यक्तिगत जानकारी देकर आईडी प्रूफ अपलोड करें.
- रजिस्टर पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद दिन और समय चुनें जब वैक्सीन की डोज लगवानी है.
- वैक्सीनेशन के बाद आपको एक रिफरेंस आईडी मिलेगी जिसके जरिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होगा.
Aarogya Setu app के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- आरोग्य सेतु ऐप खोलें.
- होम स्क्रीन पर कोविन टैब खोलें.
- वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें और फोन नंबर डालें.
- एक ओटीपी आएगा, उसे भरकर वेरिफाई पर क्लिक करें.
- वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा.
- इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अब तक 13.23 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. अब तक इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 13,23,30,644 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें 92,19,544 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 58,52,071 को दूसरी डोज लग चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो अब तक 1,16,32,050 लोगों को पहली डोज और 59,36,530 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. 45-60 वर्ष की उम्र के 4,44,28,884 लोगों को पहली डोज और 16,34,116 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 60 वर्ष से अधिक की उम्र के 4,78,67,118 लोगों को पहली डोज और 57,60,331 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है