नई दिल्ली: IDBI बैंक अपने ग्राहकों को कमाई का आच्छा मौका दे रहा है. इसमें वह अपनी कमाई को आसान मासिक किस्तों से बढ़ा सकते हैं. इस प्लान से ग्राहकों को काफी फायदा मिलगा. इसकी जानकारी खुद बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को दी है.
जानें क्या है ये प्लान
IDBI सिस्टेमैटिक सेविंग्स प्लान (SSP) आपको अपनी बचत को अपनी सुविधा के अनुसार जोड़ने में मदद करता है. अपनी नियमित आय के साथ आप किसी भी फिक्स्ड अमाउंट को हर महीने जमा कर सकते हैं. आपके द्वारा तय की गई रकम हर महीने आपके बचत खाते से काट ली जाएगी. इस खास प्लान में ग्राहकों को नियमित बचत का फायदा मिलता है और साथ ही 5 लाख रुपए की खास सुविधा भी मिलती हैं.
IDBI बैंक सिस्टेमैटिक सेविंग्स प्लान (SSP) की खास बातें-
भविष्य के लक्ष्य के लिए प्री-प्लान बचत
एक निश्चित अवधि के लिए रेग्युलर सेविंग्स
1 वर्ष से 10 वर्ष तक के लिए जमा की सुविधा
100 रुपए डिपॉजिट से कर सकते हैं शुरुआत.
SSP प्लस प्रिंसिपल + इंट्रेस्ट प्रोटेक्शन के साथ कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस कवर और रिवार्ड पॉइंट्स के साथ नियमित बचत प्रदान करता है.
कॉम्प्लिमेंट्री 5 लाख रुपए तक पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर
मिनिमम एलिजिबल इंस्टॉलमेंट अमाउंट- 5000 रुपए और 100 रुपए के मल्टीपल में
मिनिमम एलिजिबल टेन्योर- 3 साल और समाप्त तिमाही, अधिकतम- 10 वर्ष
इंडीविजुअल या एचयूएफ इस अकाउंट को खोल सकते हैं.
एक सिस्टैमेटिक सेविंग्स प्लान के लिए आवेदन करना बिल्कुल आसान है. आप नेट बैंकिंग/Go Mobile + ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक की नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं.