कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने अगली सूचना तक कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) की अंतिम परीक्षा को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि बोर्ड नई परीक्षा तिथियों के बारे में 15 दिन पहले सूचित करेगा. बता दें कि इससे पहले, गोवा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं.
विपक्षी दलों ने बोर्ड की परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी
पिछले हफ्ते, गोवा में विपक्षी दलों ने मांग की थी कि 24 अप्रैल को होने वाली राज्य बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए या COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए इन्हें ऑनलाइन आयोजित किया जाए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजई सरदेसाई और निर्दलीय विधायक रोहन खैतान ने कहा था कि प्रमोद सावंत सरकार को छात्रों की सुरक्षा के लिए इन परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए.
कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं रद्द या कैंसिल की जा चुकी हैं
बता दें कि COVID-19 की दूसरी लहर को देखते हुए, कई राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्डों ने 10वीं और कक्षा 12 वीं के स्टूडेंट्स की अंतिम परीक्षा को स्थगित या रद्द कर दिया है. CBSE और CISCE, दो केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, मूल्यांकन के ऑप्शनल तरीकों के आधार पर कक्षा 10 और 12 के छात्रों प्रमोट करेंगे. वहीं महाराष्ट्र और ओडिशा ने हाल ही में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 10 वीं कक्षा के अपने राज्य बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है.