Cancel Board Exam-2021: कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. जबकि 12वीं की परीक्षा स्थिति सामान्य होने तक के लिए स्थगित की गई है.
रायपुर. कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 10वीं के छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे.
Read more:छत्तीसगढ़: छुट्टी पर घर आए जवान का नक्सलियों ने किया अपहरण
जिसके आधार पर अगली कक्षा के लिए पास किया जाएगा. ऐसी स्थिति में छात्रों को न्यूनतम अंक प्रदान किए जाएंगे. कोई छात्र प्राप्त अंकों से असंतुष्ट रहता है तो उसे कोरोना महामारी थमने के बाद श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
इसके अलावा, तीन मई से 24 मई तक होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. स्थिति सामान्य होने के बाद 12वीं की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.
Read more:Lockdown In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का ऐलान, जरूरी सेवाओं को छोड़ सबकुछ बंद
यहां पढ़ें नोटिस-