लोगों ने रस्सी से बांधकर ‘कोरोना’ से डांस करवाया. वो पास आया तो लोगों ने उस पर सैनेटाइजर छिड़क दिया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश एक बार फिर बुरी तरह जूझ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 95 हजार 41 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2023 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गई है. कोरोना का नाम सुनते ही मन में काफी गुस्सा आने लगता है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपको कोरोना पर गुस्सा नही हंसी आ जाएगी.
वीडियो में लोगों ने रस्सी से बांधकर ‘कोरोना’ से डांस करवाया. वो पास आया तो लोगों ने उस पर सैनेटाइजर छिड़क दिया. ये मजेदार वीडियो त्रिपुरा का है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.
वीडियो में एक शख्स कोरोना वायरस बना हुआ है. वो कोरोना मास्क पहनकर डांस कर रहा है. भीड़ के बीच वो डांस करता दिख रहा है. जैसे ही वो लोगों के करीब पहुंचा, तो लोग उस पर सैनेटाइज (Sanitizer) छिड़क रहे हैं. वीडियो में उसको ढोल पर डांस करते देखा जा सकता है.