Automobile

देश की टॉप 5 सबसे किफायती ऑटोमेटिक हैचबैक कारें, देती हैं 23Km का माइलेज और कीमत है इतनी

ड्राइविंग एक शानदार अनुभव है और ये जितना सुलभ होता है उतना ही बेहतर है। जहां एक तरफ मैनुअल कारों की ड्राइविंग लोगों को थका देती है, वहीं ऑटोमेटिक कारें कम्फर्ट ड्राइविंग के लिहाज से बेहतर मानी जाती हैं। लेकिन उंची कीमत के चलते ऑटोमेटिक कारें ज्यादातर लोगों के बजट में फिट नहीं बैठ पाती हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। 


अब बाजार में ऑटोमेटिक कारों की डिमांड को देखते हुए ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों को ऑट्रोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश कर रही हैं। आज हम आपको देश के टॉप 5 ऐसी ही किफायती ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल आपके बजट में फिट होंगी बल्कि बेहतर माइलेज भी देती हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में – 


datsun go amt

1)- Datsun Go: जापानी कंपनी दैटसन की मशहूर हैचबैक कार गो, अब तक भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफातयी ऑटोमेटिक कारों में से एक रही है। लेकिन इस अप्रैल महीने से कंपनी ने इस कार की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। हालांकि इसका मैनुअल वेरिएंट महज 68PS की पावर जेनरेट करता है जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट 77hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 14 इंच का एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत: 6.31 लाख रुपये से 6.51 लाख रुपये
माइलेज: 19.59 किलोमीटर प्रतिलीटर


maruti wagonr automatic

Read more:Tata Harrier से लेकर Nexon तक, अप्रैल महीने में इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

2)- Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर कुल दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में आती है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 68hp की पावर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83hp की पावर जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये कार आपको बेहतर स्पेस के साथ शानदार परफॉर्मंस देती है। हम यहां पर केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की ही कीमत दे रहे हैं। 

कीमत: 5.48 लाख रुपये से 6.18 लाख रुपये
माइलेज: 21.79 किलोमीटर प्रतिलीटर 


hyundai santro

3)- Hyundai Santro: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई लंबे समय से भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी है। इस ब्रांड की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि  69hp की पावर जेनरेट करता है। यहां के मार्केट में ये कार लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

कीमत: 5.63 लाख से 6.35 लाख रुपये 
माइलेज: 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर 


maruti s presso automatic

Read more:Maruti Sold Highest Ever CNG Cars: पेट्रोल की महंगाई से मारुति को फायदा! बीते साल खूब बिकीं CNG कारें

4)- Maruti S-Presso: मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी कही जाने वाली एस-प्रेसो भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस कर में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 68hp की पावर जेनरेट करता है। इसका खास टॉल ब्वॉय डिजाइन कार के भीतर बेहतर स्पेस के साथ शानदार इंटीरियर लोगों को खासा पसंद आता है। इसमें भी 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। 

कीमत: 4.89 से लेकर 5.06 लाख रुपये 
माइलेज: 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर


 tata tiago automatic


5)- Tata Tiago: टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टिएगो इस सेग्मेंट की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। हालांकि बिक्री के लिहाज से ये अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले थोड़ी पीछे जरूर है, लेकिन इसका बड़ा साइज इसे सबसे खास बनाता है। इसमें 15 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। 1.2 लीटर की क्षमता वाला इसका इंजन 86hp की पावर जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत: 5.99 लाख से 6.74 लाख रुपये
माइलेज: 23.84 किलोमीटर प्रतिलीटर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top