हालांकि जवान के अपहरण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है…
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया है. नक्सलियों ने पालनपुर से जवान का अपहरण किया है. अगवा किया गया जवान मुरली ताती उपनिरीक्षक (SI) है और जगदलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ है. यह पूरा मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि जगदलपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक मुरली ताती 40 दिन पहले अपने घर पालनार आया था. जवान गांव के मेले में घूमने गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया है. हालांकि जवान के अपहरण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Read more:Ulfa abducts 3 ONGC personnel from Assam’s Charaideo district
3 अप्रैल को अगवा हुए थे जवान राकेश्वर सिंह
इससे पहले 3 अप्रैल को जोनागुड़ा में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद CRPF जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था. 6 अप्रैल को नक्सलियों ने बताया था कि जवान राकेश्वर सिंह उनके कब्जे में है. इसके बाद पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणी आश्रम जगदलपुर, गोंडवाना समन्वय समिति अध्यक्ष तेलम बोरैया, सहित पत्रकारों के सहयोग से अपहृत जवान को 8 अप्रैल को मुक्त कराया गया था.