हांग कांग, एएफपी। हांग कांग में भारत से जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, महामारी कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया गया। नई दिल्ली से हांगकांग जाने वाली उड़ानों में सवार 49 यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। ये सभी यात्री 4 अप्रैल को भारतीय ऑपरेटर विस्तारा ( Vistara) की उड़ान से हांगकांग गए थे।
Read more:सिंगापुर में रोबोट घर-घर जाकर सामान की डिलीवरी करेंगे, नहीं रहेगा संक्रमण का खतरा
चिन्हित किए गए विस्तारा एयरक्राफ्ट में 188 पैसेंजर सवार हो सकते हैं हालांकि हांग कांग की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उड़ान में कुल कितने यात्री सवार थे। हांग कांग के आवश्यक तीन सप्ताह के क्वारंटीन अवधि के दौरान कोरोना संक्रमण के ये परिणाम सामने आए। बता दें कि हांगकांग ने इस साल महामारी के चौथे लहर को काबू में ले लिया था। तब से यहां हर दिन आने वाले संक्रमण के काफी कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन भारत के इस उड़ान में आने वाले यात्रियों के संक्रमित होने से चिंता बढ़ गई है।
Read more:संभलकर रहें! Corona की दूसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा, रिपोर्ट का दावा
सोमवार से यहां पाकिस्तान, फिलीपींस, और भारत से आने वाली उड़ानों को दो सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। दरअसल, इन देशों में अत्यधिक खतरे वाला कोरोना वायरस का म्यूटेंट स्ट्रेन N501Y का संक्रमण फैला हुआ है। भारत में इस वक्त हर दिन आ रहे नए संक्रमित मामलों के आंकड़े ढाई लाख से अधिक हो गए हैं और देश के सभी अस्पतालों में बेड, दवाइयां समेत ऑक्सीजन तक की किल्लत हो गई है।