Delhi Curfew News: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई.
Delhi Curfew News: कोरोना महामारी के चलते अत्यंत खराब हालत के मद्देनजर दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन लग सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये एलान कर सकते हैं. प्राइवेट दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया जाएगा. फिलहाल अभी मुख्यमंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ अहम बैठक कर रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में रविवार को कोविड के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 फीसदी हो गई. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 161 और मरीजों की मौत हो गई.
इससे एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी.
ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नए मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है. एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं जिनमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं