SPORTS

SRH vs RCB IPL 2021: हैदराबाद की हार के बाद भड़के फैन्स, इस स्टार खिलाड़ी को दे दी बड़ी सजा

SRH vs RCB IPL 2021: 17वें ओवर में स्पिनर शाहबाज अहमद ने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. इसके बाद मनीष पांडे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. फिर युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे.

चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे की बैटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में मनीष पांडे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उन्होंने 39 गेंदों पर 38 रनों की धीमी पारी खेली और टीम को जीत भी नहीं दिला पाए. एक समय हैदराबाद की टीम 2 विकेट पर 115 रन बना चुकी थी और उसे 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी, लेकिन मनीष पांडे के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए.

मनीष पांडे पर बरसे फैन्स 

मनीष पांडे पर हैदराबाद को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह अहम मौके पर आउट हो गए. 17वें ओवर में स्पिनर शाहबाज अहमद ने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. इसके बाद मनीष पांडे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. फिर युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे. मनीष पांडे को उनकी धीमी पारी के लिए ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैंस उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मनीष पांडे सनराइजर्स के साथ 11 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट में है.

एक ओवर में पलटा पूरा मैच

बेयरस्टो (12), मनीष पांडे (38 रन) और अब्दुल समाद (0) आउट हो गए. इसके बाद सनराइजर्स के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए. हैदराबाद ने आखिरी 5 ओवर में महज 35 रन बनाए और उसने कुल 7 विकेट खोए. बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का टारगेट रखा. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बनाई पाई और कोहली की टीम ने 6 रन से ये मैच जीत लिया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top