FINANCE

LIC की खास स्कीम, एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 रुपये/महीना पेंशन

LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है.

नई दिल्ली. LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है. इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में मान लीजिए कि 45 वर्ष का कोई व्यक्ति 10,00,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे 74,300 सालाना की पेंशन मिलने लगेगी. आपके पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प होगा. 5, 10, 15 या फिर 20 साल वाले ऑप्शन में पेंशन की रकम बढ़ जाएगी लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं. LIC की जीवन शांति याेजना एक नॉन लिंक्ड प्लान है. साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें पाॅलिसी
इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा.

पॉलिसी की खासियत
LIC की ‘जीवन शांति’ एक कमाल का प्रोडक्ट है. यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है. इसकी खूबियां कुछ ऐसी हैं…

>> लोन की सुविधा
>> 3 माह बाद कभी भी सरेंडर (बिना) किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के
>> तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ
>> जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं.
>> 10 लाख के निवेश पर 5 साल बाद पेंशन शुरू कराते हैं तो इस पर 9.18 फीसदी रिटर्न के हिसाब से सालाना पेंशन मिलती है.

इस उम्र के लोग ले सकते हैं फायदा
>> LIC की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं. जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है.

>> तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी. योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है. एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है.

>> इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. यह योजना LIC के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसा ही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top