VIRAL

आवारा कुत्तों के पीठ पर लगाया पोस्टर, Photo हुई वायरल तो नेता का आया अजीबोगरीब जवाब

एक उम्मीदवार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता में ऐसा कोई नियम नहीं है जो हमें प्रचार के दौरान आवारा कुत्तों का उपयोग करने से रोकता है. हम किसी भी तरह से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान के दौरान तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कई जगह तो अब कुत्तों के जरिए चुनाव प्रचार हो रहा है. कम से कम दो उम्मीदवार – एक रायबरेली और दूसरा बलिया जिले में – अपने प्रचार करने के लिए आवारा कुत्तों का उपयोग कर रहे हैं. ये उम्मीदवार कुत्तों पर अपने पोस्टर और पर्चे चिपका रहे हैं और उन्हें इधर-उधर घूमने दे रहे हैं.

प्रचार में आवारा कुत्तों का यूज

नाम न जाहिर करने की अपील करते हुए एक उम्मीदवार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता में ऐसा कोई नियम नहीं है जो हमें प्रचार के दौरान आवारा कुत्तों का उपयोग करने से रोकता है. हम किसी भी तरह से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. दरअसल हम कुत्तों को हर दिन भोजन कराते हैं. यह एक उत्तम विचार है और मतदाता इस तरह के नवाचारों के प्रति आकर्षित होते हैं.

अभियान सामग्री वाले कुत्तों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उन्होंने पशु प्रेमियों के कड़े विरोध प्रदर्शनों को हवा दी है, जिन्हें लगता है कि यह एक गंभीर दंडनीय अपराध होना चाहिए.

‘तुरंत हो पुलिस कार्रवाई’

एनिमल एक्टिविस्ट रीना मिश्रा ने कहा, ‘अगर चुनाव के दौरान इसी तरह के स्टिकर किसी आदमी के चेहरे पर चिपकाए जाएं तो उसे कैसा महसूस होगा? चूंकि कुत्ते विरोध नहीं कर सकते, इसलिए हमें उनके साथ इस तरह से व्यवहार करने का कोई औचित्य नहीं है. जो प्रत्याशी चुनाव प्रचार के इस तरीके का सहारा ले रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.’

100 किलोग्राम ‘रसगुल्ला’ देने का भी मामला

बहरहाल, पंचायत चुनावों में मतदाताओं के लिए इस बार ‘कुछ अच्छी जीचें’ हैं, लेकिन शराब नहीं है. इस बार, उम्मीदवार ‘अन्य अच्छी चीजों’ पर जोर दे रहे हैं. अमरोहा में एक ग्राम पंचायत उम्मीदवार सोहनवीर को दो दिन पहले अपने मतदाताओं को 100 किलोग्राम ‘रसगुल्ला’ वितरित करने की तैयारी के लिए नामजद किया गया था. रसगुल्लों को पुलिस ने जब्त कर लिया.

दिए जा रहे थे ‘लड्डू’ और घास काटने की मशीन

बागपत में उम्मीदवार मोहम्मद जब्बार सहित दस व्यक्तियों को भी नामजद किया गया है क्योंकि वे मतदाताओं भारी मात्रा में ‘लड्डू’ और घास काटने की मशीन वितरित कर रहे थे. इसकी एक वीडियो क्लिप वायरल हो गई जिसके बाद कार्रवाई की गई. सुल्तानपुर में एक जिला पंचायत उम्मीदवार मोबाइल फोन वितरित कर रहे हैं. बेशक, शराब लगभग हर चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रचार का एक प्रमुख हिस्सा है. लेकिन, इस बार मतदाता अब ‘देसी दारू’ को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top