क्या आपको भी लगता है कि आपका ईमेल अकाउंट हैक हो चुका है. अगर आपको जरा भी इस बात का शक है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं ऐसा तरीका जिसकी मदद से चुटकियों में हैकिंग का पता चल सकता है.
1/5 फेसबुक से लीक हुआ डेटा
हाल ही में आए कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) से करोड़ो यूजर्स का डेटा लीक (Data Leaked) हो गया है. जानकारी के मुताबिक भारत के लगभग 60 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हुआ है.
2/5 भारतीय पेमेंट ऐप से भी लीक हुआ लोगों का डेटा
पेमेंट ऐप Mobikwik से भी कुछ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. इस मामले में खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी जांच के आदेश दिए हैं.
3/5 ऐसे चेक करें हैकिंग
अगर आपको लगता है कि आपका ईमेल अकाउंट भी हैक हुआ है तो आप haveibeenpwned.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
4/5 डालें आपना ईमेल अकाउंट
जानकारी के अनुसार आप haveibeenpwned.com में अपना ईमेल आईडी डालकर हैकिंग के बारे में पता कर सकते हैं. अगर सिग्लन ग्रीन आता है तो आप सुरक्षित हैं. लेकिन अगर जानकारी ब्राउन कलर में दिख रहा है तो समझिए आपका अकाउंट हैक हो चुका है.
5/5 फटाफट बदलें अपना पासवर्ड
अगर सिस्टम में हैकिंग का खतरा दिख रहा है तो तत्काल अपने ईमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल दें. अपने पासवर्ड को मजबूत रखिए ताकि इसे हैक होने से बचाया जा सके.